Page Loader
ब्रिटेन: लगातार 21 कॉकटेल ड्रिंक्स पीने का चैलेंज पूरा करते समय गई व्यक्ति की जान
21 कॉकटेल ड्रिंक्स पीने का चैलेंज पूरा करते समय ब्रिटिश व्यक्ति की मौत

ब्रिटेन: लगातार 21 कॉकटेल ड्रिंक्स पीने का चैलेंज पूरा करते समय गई व्यक्ति की जान

लेखन अंजली
Jun 28, 2023
01:34 pm

क्या है खबर?

शराब का अधिक सेवन लिवर को ही नहीं खराब करता, बल्कि इससे जान जानने का भी खतरा रहता है। ऐसा ही कुछ ब्रिटेन के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ हुआ, जो अपने परिवार के साथ कैरेबियन सागर में स्थित जमैका द्व‍ीप पर छुट्टियां मनाने गया था और वहां उसने 21 कॉकटेल ड्रिंक पीने का चैलेंज लिया। यह चैलेंज पूरा करने से पहले ही व्यक्ति की तबियत बिगड़ी गई और फिर उसकी मौत हो गई। आइए पूरा मामला जानते हैं।

मामला

क्या है मामला?

यह मामला 53 वर्षीय टिमोथी साउखर लोदर्न का है, जिसने रॉयल डिकैमेरॉन क्लब कैरेबियन के बार मेनू में शाम‍िल सभी 21 कॉकटेल पीने की कोश‍िश की। न्यूयॉर्क पोस्ट की र‍िपोर्ट के मुताबिक, टिमोथी 12 कॉकटेल ड्रिंक्स पी चुके थे, फिर उन्हें कुछ ठीक नहीं लगा तो वह अपने होटल के कमरे में चले गए। वहां उन्हें उल्टी हुई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। यह घटना पिछले साल मई की है।

शुरूआत

ऐसे हुई थी चैलेंज की शुरूआत

घटना के दिन टिमोथी सुबह से ब्रांडी और बीयर का सेवन कर रहे थे और जब क्लब में उनकी मुलाकात 2 कनाडाई महिलाओं से हुई तो उन्होंने उनके साथ आधी रात से पहले 21 कॉकटेल ड्रिंक पीने का चैलेंज लिया। टिमोथी ने चैलेंज को मजेदार मानकर कॉकटेल ड्रिंक्स पीना शुरू कर दिया, लेकिन इससे उनकी जान चली गई। उनके परिजनों का कहना है क‍ि उन्होंने टिमोथी को बचाने की हरसंभव कोश‍िश की, लेक‍िन वे नाकाम रहे।

बयान

परिजनों ने क्या कहा?

द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, परिजनों ने यह भी बताया कि उन्हें आपात स्थिति में क्लब की ओर से जो भी सुविधाएं मिलीं, वे प्रभावी ढंग से देखभाल करने में असफल रहीं। मीडिया से बातचीत करते हुए एक रिश्तेदार ने बताया क‍ि टिमोथी का दम घुट रहा था तो उन्होंने तुरंत एंबुलेंस बुलाई, लेकिन उसके आने से पहले ही उन्होंने प्रतिक्रिया देना बंद कर दिया और उनके शरीर का तापमान कम हो गया।

अन्य मामला

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की 7 बोतल शराब पीने के बाद हुई थी मौत

इसी साल पिछले महीने चीन के रहने वाले वांग नामक एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को PK चैलेंज में हारने के बाद टिक-टॉक की सहयोगी ऐप डॉयिन पर लाइव आकर 7 बोतल बैजू नामक चीनी शराब पीनी पड़ी थी। इस शराब में 60 प्रतिशत तक अल्कोहल की मात्रा होती है। अधिक मात्रा में इस शराब के सेवन के बाद वांग की तबीयत काफी बिगड़ गई और करीब 12 घंटे बाद उनकी मौत हो गई।