क्या है PK चैलेंज, जिसमें हारने से इंफ्लुएंसर को पीनी पड़ी 7 बोतल शराब?
चीन में हाल ही में एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को PK चैलेंज में हारने के बाद टिक-टॉक की सहयोगी ऐप डॉयिन पर लाइव आकर 7 बोतल शराब पीनी पड़ी थी। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। इस इंफ्लुएंसर की पहचान सैंकियांग के रूप में हुई और उन्हें वांग के नाम से भी जाना जाता है। आइए आज इस खबर और खतरनाक PK चैलेंज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
शराब के सेवन के 12 घंटे बाद हुई वांग की मृत्यु
34 वर्षीय वांग चीन के सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय थे। 16 मई को उन्होंने एक अन्य इंफ्लुएंसर के खिलाफ PK चैलेंज में भाग लिया। इसमें हारने के बाद वांग को डॉयिन पर लाइव आकर बैजू नामक चीनी शराब को सेवन करना पड़ा। इस शराब में 60 प्रतिशत तक अल्कोहल की मात्रा होती है। अधिक मात्रा में इस शराब के सेवन के बाद वांग की तबीयत काफी बिगड़ गई, जिसके करीब 12 घंटे बाद उनकी मौत हो गई।
PK चैलेंज में लोग क्या करते हैं?
PK चैलेंज में लोग अपने फॉलोअर्स या फिर अजनबियों के साथ आमने-सामने की लड़ाई में शामिल होते हैं। इसमें व्यक्ति को गाना, डांस और पुश-अप्स जैसी कई प्रतियोगिताओं को करना पड़ता है। इस ऑनलाइन गेम में जीतने वाले व्यक्ति को दर्शकों से पुरस्कार और उपहार मिलते हैं, जबकि हारने वाले को दंड दिया जाता है। दंड के रूप में हल्की-फुल्की सजाएं शामिल होती हैं, जो हारने वाले व्यक्ति को भुगतनी पड़ती हैं।
PK चैलेंज में किस तरह की सजाएं शामिल हैं?
इस चैलेंज में हारने वाले व्यक्ति के लिए एक पैर पर उछलना और चेहरे पर पेंट लगाने जैसी सजाएं शामिल हैं। वांग के मामले में उनके हारने की सजा बैजू नामक चीनी शराब का सेवन था। हालांकि, दुख की बात है कि इस सजा के कारण वांग की मृत्यु हो गई। बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ, जब वांग ने इस तरह के चैलेंज को किया हो और दंड के रूप में उन्होंने ऑनलाइन आकर शराब पी हो।
वांग ने कितनी बोतल शराब का किया था सेवन?
चीनी मीडिया से बातचीत के दौरान वांग के दोस्त झाओ ने कहा, "मुझे नहीं पता कि मेरे ऑनलाइन आने से पहले वांग ने कितनी बोतल शराब पी थी, लेकिन मेरे आने के बाद मैंने उसे वीडियो में 3 बोतल पीते देखा था और वह चौथी बोतल पीना शुरू करने वाला था।" चीनी मीडिया में यह भी बताया गया है कि वांग के दर्शकों के अनुसार उसने बैजू की कम से कम 7 बोतलें पी थी।
कितनी घातक है बैजू शराब?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैजू की एक नियमित बोतल में आमतौर पर 30-60% तक अल्कोहल की मात्रा होती है। इस शक्तिशाली शराब को पानी में बगैर मिलाकर पीने से अल्कोहल पॉइजनिंग की समस्या भी हो सकती है, जिसके कारण जान का खतरा हो सकता है।