ब्रिटेन: शख्स ने जिंदा ग्रेनेड से घर सजाकर मुसीबत में डाली सबकी जान, पुलिस ने बचाया
ब्रिटेन के कॉर्नवाल के समरकोर्ट में रहने वाले एक अज्ञात शख्स ने ऐसी अजीबोगरीब हरकत की, जिससे उसकी खुद की और पड़ोसियों की जान जा सकती थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को दोपहर के समय पुलिस नियमित यात्रा कर रही थी। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक शख्स ने अपने घर को ग्रेनेड से सजाया हुआ है। इसके बाद बम स्क्वायड द्वारा जिंदा ग्रेनेड को नष्ट किया गया। आइए जानते हैं कि आखिर शख्स ने ऐसा क्यों किया।
क्या है मामला?
समरकोर्ट के कोर्निश गांव के रहने वाले एक शख्स ने अपने घर को सैन्य तरीके से सजाने के लिए ग्रेनेड का इस्तेमाल किया था। डेवोन और कॉर्नवाल की पुलिस इलाके में नियमित यात्रा कर रही थी और इस दौरान शख्स का घर ग्रेनेड से सजा देखकर पुलिस भी हैरान हो गई। इसके बाद ग्रेनेड के विस्फोट के डर से पुलिस ने इलाके की प्रमुख सड़कों और एक बस गैरेज को तत्काल बंद करने का आदेश दिया।
मौके पर पहुंची बम स्क्वायड ने निष्क्रिय किए जिंदा ग्रेनेड
पुलिस अधिकारियों ने जब शख्स से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह इन्हें घर सजाने के लिए लाया था और उसे नहीं पता था कि यह जिंदा ग्रेनेड हैं। इसके बाद पुलिस ने बम स्क्वायड को मौके पर बुलाया, जिसने तुरंत ग्रेनेड को निष्क्रिय कर उन्हें नष्ट कर दिया। शख्स ने पुलिस को बताया कि उसने सजाने के उद्देश्य से विश्वास पर ग्रेनेड खरीदे थे और उसे यकीन नहीं हो रहा कि ये जिंदा थे।
मामले पर पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले पर बात करते हुए एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "हमने 31 जनवरी को करीब 11:20 बजे एक घर के अंदर से तीन संदिग्ध ग्रेनेड बरामद किए। इस दौरान स्थानीय सड़क को बंद कर दिया गया और एहतियात के तौर पर इलाके को खाली कराया गया।" उन्होंने कहा कि मामले को देखते हुए रॉयल नेवी एक्सप्लोसिव ऑर्डनेंस डिस्पोजल (EOD) टीम को आंकलन के लिए बुलाया गया था। इसके बाद टीम ने सुरक्षित रूप से जिंदा ग्रेनेड हटा दिए।
शख्स पर नहीं होगी कोई कार्रवाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला शांत होने के बाद पुलिस ने दोपहर करीब 2:30 बजे तक सड़क को वापस से खोल दिया था। वहीं शख्स ने सिर्फ सजावट के उद्देश्य से सामान खरीदा था, इसलिए पुलिस ने आगे कोई कार्रवाई नहीं करने का फैसला लिया।