
देश में 23 नवंबर से शादियों का सीजन शुरू; होंगी 38 लाख शादियां, व्यापारी तैयार
क्या है खबर?
दिवाली के बाद शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। इस बार शुभ मुहूर्त 23 नवंबर से हैं, जो बीच में कुछ दिन रुकते हुए जुलाई तक जारी रहेंगे।
आजतक के मुताबिक, इस बार देशभर में 38 लाख शादियों का अनुमान है। व्यापारी अनुमान लगाकर बैठे हैं कि इस दौरान करीब 4.74 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है।
पिछले साल इसी अवधि में करीब 32 लाख शादियां हुई थीं और 3.75 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था।
मुहूर्त
कब-कब है शुभ मुहूर्त?
22 नवंबर को देवोत्थान एकादशी से शादी का सीजन शुरू हो जाएगा। नवंबर में शादी के लिए शुभ तारीखें 23, 24, 27, 28 और 29 नवंबर हैं। इसके बाद दिसंबर में शादी के लिए 3, 4, 7, 8 ,9 और 15 शुभ तारीखें हैं।
जनवरी में 18, 21, 22, 29, 30 और 31 जनवरी को, फरवरी में 1, 6, 14, 17 और 18 को और मार्च में 2 से 9 तारीख तक लगातार शादी के लिए शुभ मुहूर्त हैं।
व्यापार
अकेले दिल्ली में होंगी 4 लाख से अधिक शादियां
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAT) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि इस साल शादियों के सीजन में सिर्फ दिल्ली में ही 4 लाख से अधिक शादियां होंगी, जिससे 1.25 लाख करोड़ रुपये के कारोबार की संभावना है।
CAT के अनुमान के मुताबिक, 50,000 शादियों पर करीब 50 लाख और अन्य 50,000 शादियों पर करीब 1 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है।
इसके अलावा अन्य शादियां 3 लाख रुपये से 25 लाख रुपये के अंदर होंगी।