बेंगलुरू: दुर्घटना का नाटक करके दंपति ने की टमाटरों से लदे ट्रक की चोरी, गिरफ्तार
देशभर में टमाटर के दाम अभी भी आसमान छू रहे हैं, लेकिन सरकार कई शहरों में कम कीमत पर टमाटर उपलब्ध करा रही है। इसके बावजूद लोग टमाटर की चोरी कर रहे हैं। हाल ही में कर्नाटक के बेंगलुरू में एक दंपति समेत अन्य लोगों ने दुर्घटना का नाटक करके 2.5 टन टमाटर से लदे ट्रक की चोरी की थी। फिलहाल पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
क्या है मामला?
तमिलनाडु के वेल्लोर निवासी यह दंपति लुटेरों के एक गिरोह का हिस्सा है, जिसने 8 जुलाई को चित्रदुर्ग जिले के हिरियुर के मल्लेश नामक ट्रक चालक को बेंगुलरु के चिक्कजला में रोका। उन्होंने यह दावा करते हुए मल्लेश से मुआवजे की मांग की कि उसका ट्रक उनकी कार से टकरा गया है। इसके बाद जब मल्लेश ने भुगतान करने से इनकार किया तो दंपति समेत गिरोह के अन्य लोग 2.5 टन टमाटर से भरे ट्रक को लेकर भाग गए।
2.5 लाख रुपये से अधिक है चोरी हुए टमाटरों की कीमत
इस घटना के बाद पीड़ित मल्लेश ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज की और बताया कि चोरों ने उनके साथ मारपीट की और फिर करीब 2.5 लाख रुपये से अधिक कीमत के 2.5 टन टमाटर से लदे ट्रक को लेकर फरार हो गए। इसके बाद RMC यार्ड पुलिस हरकत में आई और वाहन की आवाजाही पर नजर रखी, जिसके बाद उन्होंने टमाटर की चोरी में शामिल दंपति को गिरफ्तार कर लिया।
3 अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए बताया, "टमाटरों की इस चोरी में पीड़ित मल्लेश की शिकायत के बाद हमने भास्कर (28) और उसकी पत्नी सिंधुजा (26) को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों राजमार्ग लुटेरों के एक गिरोह का हिस्सा हैं। इनके साथ गिरोह के 3 अन्य सदस्य भी थे, जो अभी फरार हैं। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।"
कर्नाटक में खेत से चोरी हुए थे 2.50 लाख रुपये के टमाटर
टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद टमाटर की चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले कर्नाटक के हसन जिले में चोरों ने एक किसान दंपति के खेत से 2.50 लाख रुपये के टमाटर चोरी कर लिए थे। इसके बाद किसान दंपति सदमे में आ गई थी क्योंकि उन्हें सेम की फसल में काफी घाटा हुआ था, जिसके बाद उन्होंने कर्ज लेकर टमाटर उगाए थे।
क्या और बढ़ सकती है टमाटर की कीमत?
मानसून की वजह से देश के कई राज्यों में टमाटर की कीमतें 300 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई थीं। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले हफ्तों में टमाटर की कीमत और भी बढ़ सकती है क्योंकि बारिश के कारण अभी नई फसल के लिए पौधारोपण करना असंभव है। उन्होंने कहा कि टमाटर की कीमत 300 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा सकती है और कीमतों को स्थिर होने में कम से कम 2 महीने का समय और लगेगा।