Page Loader
कर्नाटक: चोरों ने खेत से उड़ाए 2.50 लाख रुपये के टमाटर, किसान दंपति को लगा सदमा
कर्नाटक में खेत से चोरी हुए 2.50 लाख के टमाटर (तस्वीर: pixabay)

कर्नाटक: चोरों ने खेत से उड़ाए 2.50 लाख रुपये के टमाटर, किसान दंपति को लगा सदमा

लेखन गजेंद्र
Jul 06, 2023
02:46 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक के हसन जिले में चोरों ने एक किसान दंपति के खेत से 2.50 लाख रुपये के टमाटर चोरी कर लिए। टमाटर चोरी होने के बाद से किसान दंपति सदमे में हैं। दंपति ने हलेबिडु पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। महिला किसान धरानी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 2 एकड़ में टमाटर की फसल बोई थी, जिसे वह तोड़ने वाले थे, लेकिन 4 जुलाई को ये चोरी हो गए और चोरों ने फसल भी नष्ट कर दी।

नुकसान

कर्ज लेकर बोई थी टमाटर की फसल

बेलूर तालुका के सोमनहल्ली गांव में रहने वाली धरानी ने बताया कि उनको सेम की फसल में काफी घाटा हुआ था, जिसके बाद उन्होंने कर्ज लेकर टमाटर बोए थे। दंपति को उम्मीद थी कि इस बार अच्छी कीमत होने के चलते उनका कर्ज समाप्त हो जाएगा, लेकिन चोरों ने सब खत्म कर दिया। उनके खेत से 60-70 बोरी टमाटर चोरी हुए हैं। बता दें, इस समय कर्नाटक समेत देशभर में टमाटर की कीमत 120 से 150 रुपये प्रति किलोग्राम है।