
अमेरिका: साल 1960 के शीतकालीन ओलंपिक की मशाल होगी नीलाम, करोड़ों में बिकने की उम्मीद
क्या है खबर?
अमेरिका में कैलिफोर्निया के स्क्वा घाटी में 18-28 फरवरी, 1960 के बीच आयोजित शीतकालीन ओलंपिक एक बहु-खेल आयोजन था और इसकी शुरूआत में इस्तेमाल की गई एक मशाल को इसी महीने नीलामी में रखा गया है।
इसको अब तक बनी सभी मशालों में से सबसे दुर्लभ और मूल्यवान ओलंपिक मशालों में से एक माना जाता है, जिस कारण इसके बिकने की अनुमानित कीमत भी करोड़ों में है।
आइए जानते हैं कि मशाल की नीलामी कब और कहां होने वाली है।
नीलामी
कहां होगी नीलामी?
1960 के शीतकालीन ओलंपिक की एक मशाल को अमेरिकी राज्य मैसाचुसेट्स के शहर बोस्टन में स्थित RR नीलामी घर द्वारा ऑनलाइन नीलाम किया जा रहा है।
नीलामी घर के मुताबिक, इस मशाल के हैंडल के नीचे संख्या 10 अंकित है और इसके 5 लाख डॉलर यानी 4.17 करोड़ से ज्यादा रुपये में बिकने की उम्मीद है।
अगर आप इस मशाल को खरीदना चाहते हैं तो नीलामी घर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बोलियां लगाएं।
जानकारी
19 इंच लंबी है यह दुर्लभ मशाल
सिल्वर एलुमीनियम से बनी इस 19 इंच लंबी मशाल को डिज्नी के कलाकार जॉन हेंच द्वारा डिजाइन किया गया था।
नीलामी घर के प्रमुख अधिकारियों का कहना है, "जॉन ने साल 1948 और 1956 के ओलंपिक में इस्तेमाल किए गए राल्फ लेवर्स के डिजाइनों से प्रेरणा ली थी और उनकी मशाल के ऊपरी हिस्से में बनाए गए कटोरे के चारों तरफ 3 ओलंपिक के लोगो हैं। इसके अतिरिक्त उस पर लिखा है, आठवें ओलंपिक शीतकालीन खेल।"
तारीख
कब खत्म हो जाएगी?
इस मशाल की नीलामी की आखिरी दिन 18 जुलाई है और इसकी अब तक 9 बोलियां लग चुकी हैं, जिससे इसकी कीमत 137,500 डॉलर यानी 1.14 करोड़ से ज्यादा रुपये तक पहुंच गई है और अगली बोली 151,250 डॉलर (1.26 करोड़ रुपये) से शुरू होगी।
मशाल के अलावा नीलामी में रखी गई अन्य वस्तुओं में 1924 पेरिस ओलंपिक स्वर्ण पदक और बाजार में पेश की जाने वाली पहली 2024 पेरिस ओलंपिक मशाल भी शामिल हैं।
अन्य नीलामी
फ्रांस के पूर्व सम्राट नेपोलियन बोनापार्ट की 2 पुश्तैनी पिस्तौल करोड़ों में हुई नीलाम
फ्रांस के पूर्व सम्राट नेपोलियन बोनापार्ट फ्रांसीसी क्रांति के दौरान सुर्खियों में आए थे। उन्होंने 1796-1815 तक हुए क्रांतिकारी युद्धों और नेपोलियन युद्धों के दौरान पूरे यूरोप में सफल अभियानों की एक श्रृंखला का नेतृत्व किया था।
नेपोलियन की 2 पुश्तैनी पिस्तौल शनिवार को फ्रांस में नीलम हुई हैं। ये दोनों पिस्तौल 16.9 लाख यूरो (करीब 15 करोड़ रुपये) की कीमत पर नीलाम हुई हैं।