इस शीशे की खिड़की ने नीलामी में तोड़े सारे रिकॉर्ड, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे
प्रकृति से प्रेरित टिफनी स्टूडियो की रंगीन कांच की खिड़की ने लगभग 20 साल पहले बिकने के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और एक बार फिर इसने नीलामी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीती 18 नवंबर को न्यूयॉर्क के सोथबी नामक नीलामी घर द्वारा यह रंगीन खिड़की 1.24 करोड़ डॉलर (करीब 105 करोड़ रुपये) में बेच दी गई है, जिसके बाद ये नीलाम हुई टिफनी की सबसे महंगी वस्तु बन गई है। आइए इस नीलामी के बारे में जानें।
किसने खरीदी खिड़की?
नीलामी में बिकने वाली डैनर मेमोरियल विंडो 16 फुट ऊंची शीशे वाली रंगीन खिड़की है, जो पहले अरबपति एलन गेरी के पास थी और अब एक गुमनाम खरीददार को बेच दी गई है। यह दूसरी बार है जब डैनर विंडो ने टिफनी स्टूडियो का रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले साल 2000 में 20 लाख डॉलर (लगभग 16 करोड़ रुपये) में बिकी थी और उस समय यह निर्माता की सबसे महंगी कृति बन गई थी।
कैसी है करोडों में बिकने वाली खिड़की?
इस खिड़की में एक हरे-भरे पेड़ का चित्र है, जिस पर कई फल हैं। इसके अतिरिक्त इसमें विभिन्न रंग के फूल, पहाड़ और जीवंत रंगों में एक बहती नदी दर्शाई गई है। बता दें कि साल 1913 में यह खिड़की टिफनी एंड कंपनी के मालिक समेत महान कलाकार लुइस कंफर्ट टिफनी और डिजाइनर एग्नेस नॉर्थ्राप द्वारा जॉन और टेरेसा डेनर को श्रद्धांजलि देने के रूप में बनाई गई थी।
न्यूयॉर्क में हुई टिफनी एंड कंपनी की स्थापना
लुई कंफर्ट टिफनी के पिता ने टिफनी एंड कंपनी की स्थापना की थी, जिसने साल 1878 से 1933 के बीच न्यूयॉर्क में रंगीन ग्लास का उत्पादन किया। नीलामी घर ने बताया कि आज मूल टिफनी स्टूडियो की मुख्य वस्तुएं अत्यधिक संग्रहणीय हैं और ज्यादात्तर की अमेरिका में बेची गई हैं। सोथबी ने कहा कि यह खिड़की मेट्रोलपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के ऑटम लैंडस्केप विंडो और आर्ट इंस्टीट्यूट ऑफ शिकागो में हार्टवेल मेमोरियल विंडो जैसे प्रसिद्ध आर्ट के बराबर है।
न्यूयॉर्क में नीलाम होगी 1954 की दुर्लभ पेंटिंग
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक दुर्लभ पेंटिंग की नीलामी का आयोजन किया जाने वाला है, जिसे मैग्रीट नामक कलाकार ने बनाया था। यह नायाब पेंटिंग मैग्रेट द्वारा साल 1954 में बनाई गई थी, जिसका नाम एल'एम्पायर डेस लुमिएरेस है, जो देखने में बेहद रहस्यमय लगती है। इसकी नीलामी का आयोजन क्रिस्टीज नामक नीलाम घर द्वारा करवाया जा रहा है। नीलामी की तारीख 19 नवंबर तय की गई है, जिस दिन लोग इसे खरीदने के लिए बोली लगा सकते हैं।