न्यूयॉर्क में नीलाम होगी 1954 की दुर्लभ पेंटिंग, तोड़ सकती है सभी पुराने रिकॉर्ड
दुनियाभर में कला के हजारों प्रशंसक हैं, जो अलग-अलग कलाकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग आदि संग्रहित करते रहते हैं। लोग पुराने समय की पेंटिंग को खरीदने के लिए लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं। इसी कड़ी में अब अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक दुर्लभ पेंटिंग की नीलामी का आयोजन किया जाने वाला है, जिसे मैग्रीट नामक कलाकार ने बनाया था। नीलामीकर्ताओं का कहना है कि यह पेंटिंग नीलामी के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
कब और कहां होने वाली है इस पेंटिंग की नीलामी?
यह नायाब पेंटिंग रेने मैग्रेट द्वारा साल 1954 में बनाई गई थी, जो अब जा कर बाजार में उतरी है। इस प्रतिष्ठित पेंटिंग का नाम एल'एम्पायर डेस लुमिएरेस है, जो देखने में बेहद रहस्यमय लगती है। जानकारी के मुताबिक, इसकी नीलामी का आयोजन न्यूयॉर्क में स्थित क्रिस्टीज नामक नीलाम घर द्वारा करवाया जा रहा है। नीलामी की तारीख 19 नवंबर तय की गई है, जिस दिन लोग इसे खरीदने के लिए बोली लगा सकते हैं।
जानिए इस दुर्लभ पेंटिंग की अनुमानित कीमत
कला विशेषज्ञों और नीलामीकर्ताओं का मानना है की यह प्रतिष्ठित पेंटिंग 95 मिलियन डालर (लगभग 800 करोड़ रुपये) की भारी कीमत पर नीलाम हो सकती है। उनके मुताबिक, इस पेंटिंग की नीलामी मैग्रीट की सभी अन्य कलाकृतियों की नीलामियों के रिकार्ड को तोड़ सकती है। यह कलाकृति इंटीरियर डिजाइनर और प्रमुख कला संग्राहक मीका एर्टेगुन के संग्रह से हासिल की गई है, जो कि अब इस दुनिया में नहीं हैं।
इस पेंटिंग के जरिए होता है मैग्रीट की कला का सटीक प्रदर्शन
एल'एम्पायर डेस लुमिएरेस नामक यह पेंटिंग मैग्रीट की कला का सटीक प्रदर्शन करती है। इसमें चमकदार नीले आसमान के नीचे एक लैंप द्वारा प्रकाशित शांत रात के दृश्य का चित्रण किया गया है। पेंटिंग में एक घर दिखाई देता है, जिसमें बनी खिड़की से रोशनी चमक रही है, बाहर एक लैंप जल रहा है और पीछे कई पेड़ों की छवि दिखाई दे रही है। साथ ही, इस पेंटिंग में बनाए गए सफेद रंग के बादल बिलकुल असली नजर आते हैं।
इन अन्य कलाकारों की पेंटिंग भी होंगी नीलाम
1898 में बेल्जियम में पैदा हुए मैग्रीट अपनी कला के जरिए सामान्य वस्तुओं को असामान्य संदर्भों में प्रस्तुत करते थे। इस पेंटिंग की बिक्री उनके काम के मौजूदा रिकॉर्ड को पार कर सकती है, जो 2022 में स्थापित किया गया था। उस साल एल'एम्पायर डेस लुमिएरेस का एक और संस्करण 670 करोड़ रुपये में बिका था। इस नीलामी में पिकासो, मैटिस, मिरो, कैंडिंस्की, मूर, रुस्चा, बास्कियाट, कैरिंगटन, रोथको, लिचेंस्टीन, जियाओमेट्टी और हारिंग जैसे कलाकारों की पेंटिंग भी नीलाम की जाएंगी।