जर्मनी: सुपरमार्केट चैन लेती है अनोखा इंटरव्यू, जूम कॉल पर ही लगवाती है पुश-अप्स और सिट-अप्स
क्या है खबर?
आमतौर पर कंपनियों के अधिकारी इंटरव्यू के दौरान अपने आवेदकों से तरह-तरह के सवाल करते हैं, लेकिन जर्मनी की सुपरमार्केट चैन ALDI इंटरव्यू में अपने आवेदकों का फिटनेस टेस्ट लेती है।
इस टेस्ट के लिए कंपनी जूम कॉल पर ही आवदेकों से पुश-अप्स और सिट-अप्स जैसी एक्सरसाइज करवाती है।
इस बात का खुलासा एक महिला ने हाल ही में एक फेसबुक ग्रुप पर एक पोस्ट के जरिए किया।
आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मामला
क्या है मामला?
महिला ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कंपनी से सवाल किया कि क्या जूम कॉल पर पुश-अप्स और स्टारजंप कराना ALDI की इंटरव्यू प्रक्रिया का हिस्सा है या यह अधिकारियों का आवेदकों पर गुस्सा निकालने का तरीका है।
महिला ने आगे बताया, "मेरे रिश्तेदार ने हाल ही में स्टोर में एक पद के लिए इंटरव्यू दिया, जिसके लिए उसे जूम मीटिंग में भाग लेने के लिए कहा गया और उसकी फिटनेस दिखने के लिए उससे पुश-अप्स, सिट-अप्स और स्टारजंप्स लगवाए गए।"
प्रतिक्रियाएं
इस अनोखे इंटरव्यू पर लोगों ने क्या प्रतिक्रिया दी?
महिला की पोस्ट वायरल हो गई और इसे देखकर कई लोगों ने विभिन्न प्रतिक्रियाएं साझा कीं।
एक व्यक्ति ने कंमेंट सेक्शन में लिखा, 'मैं ALDI के लिए काम करता हूं और मैंने किसी इंटरव्यू में इसके बारे में कभी नहीं सुना है!'
एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, 'मैं उस जूम कॉल से जल्दी बाहर निकल जाता।'
तीसरे व्यक्ति ने सवाल करते हुए लिखा, 'क्या यह सुपरमार्केट कंपनी का इंटरव्यू था या फिर किसी चिकित्सक केंद्र का?'
समर्थन
कुछ लोगों ने फिटनेस टेस्ट का किया समर्थन
एक व्यक्ति ने टेस्ट के बारे में करते हुए कहा, 'मेरे भाई ने यह इंटरव्यू दिया है और वह वर्तमान में ALDI में कार्यरत है। दरअसल, जूम कॉल उनके फिजियो के साथ होती है, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि आप किसी तरह की समस्या को छिपा तो नहीं रहे हैं।'
एक अन्य व्यक्ति ने कहा, 'अब से एक साल पहले मैनें भी ALDI का ऐसा इंटरव्यू दिया था और अब मुझे अहसास हुआ कि यह कितना जरूरी है।'
अन्य मामला
कंपनी ने सजा के तौर पर कर्मचारियों को खिलाया था करेला
चीन की सूजौ डानाओ फांगचेंगशी इंफॉर्मेशन कंसल्टिंग नामक कंपनी के झोंग नाम के एक कर्मचारी ने इसी साल 15 जून को चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डॉयिन पर वीडियो साझा किया था।
वीडियो में था कि कंपनी ने अपने 12 कर्मचारियों को कच्चा करेला खाने पर मजबूर किया।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि यह एक इनाम और सजा व्यवस्था का हिस्सा था और इसमें शामिल कर्मचारियों ने इसके लिए सहमति व्यक्त की थी।