चीन: खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को कंपनी ने दी अनोखी सजा, खिलाया कच्चा करेला
अक्सर कंपनियां अपने कर्मचारियों को खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें नौकरी से निकाल देती हैं, लेकिन चीन की एक कंपनी ने खराब प्रदर्शन के कारण कर्मचारियों को कच्चा करेला खाने पर मजबूर किया। यह मामला सूजौ डानाओ फांगचेंगशी इंफॉर्मेशन कंसल्टिंग नामक कंपनी का है, जिसके एक कर्मचारी ने सजा की वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और इसके बाद कंपनी को तरह-तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। आइए मामले के बारे में विस्तार से जानें।
कर्मचारी ने चीनी सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो
चीन के जिआंगसु शहर में स्थित कंपनी के झोंग नाम के एक कर्मचारी ने 15 जून को चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डॉयिन पर वीडियो साजा किया था, जिसमें देखा जा सकता है कि कंपनी के 12 कर्मचारियों को कच्चा करेला खाने पर मजबूर किया। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का कहना है कि यह एक इनाम और सजा सिस्टम का हिस्सा था और इसमें शामिल कर्मचारियों ने इसके लिए सहमति भी व्यक्त की थी।
यह गतिविधि इनाम और सजा की योजना का है हिस्सा- कंपनी
कंपनी के एक प्रवक्ता ने मीडिया आउटलेट बैक्सिंग गुआंझू को बताया कि यह गतिविधि एक इनाम और सजा योजना का हिस्सा थी, जो वीडियो में दिखाए गए कर्मचारियों की टीम द्वारा तैयार की गई और इसके लिए वे सहमत भी थे। उसने आगे कहा, "लोग स्वाभाविक रूप से दर्द से बचते हैं और खुशी का पीछा करते हैं। ऐसे में अगर कर्मचारी कच्चा करेला नहीं खाना चाहते हैं तो वे अपनी पूरी कोशिश करेंगे।"
वीडियो को देखकर लोगों ने दी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं
एक व्यक्ति ने कंमेंट करते हुए लिखा, 'जब मैंने सुना कि यह 'स्वैच्छिक' है तो मुझे सचमुच हंसी आई। हम ऐसे कठिन समय में रह रहे हैं।' एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, 'इस तरह अपमानजनक तरीके से दंडित करने की बजाय मैं कंपनी के लोगों को नौकरी से निकाल दूंगा।' इसके अतिरिक्त कई अन्य लोगों ने वसाबी सहित मिर्च खाने और यहां तक कि शौचालय का पानी पीने सहित कंपनी के दंड से जुड़े अपने अनुभव को साझा किया।
चीन में कर्मचारियों को बुरी तरह से किया जाता है दंडित
पिछले साल अक्टूबर में चीन के झेजियांग शहर की एक कंपनी ने बिक्री प्रतियोगिता में हारने वाले कर्मचारियों को वसाबी के साथ कच्चा करेला खाने के लिए दंडित किया था। पिछले साल सितंबर में चीन के हुबेई शहर की एक रियल एस्टेट कंपनी की सेल्सवुमन काम के बीच में कार पार्क करने गई तो उसे कंपनी ने सजा के तौर पर हील्स पहनकर 50 बार मेंढक की तरह कूदने की सजा दी थी, जिससे उसकी मांसपेशियों में चोट आई थी।