ये तानाशाह किसी से हाथ मिलाने के बाद शराब से धोता था अपने हाथ, जानें कहानी
इस दुनिया का इतिहास खंगाले तो आपको कई अजीबो-गरीब लोग मिल जाएँगे। इतिहास में कुछ ऐसे लोग भी शामिल हैं, जो अपनी सनक और पागलपन की वजह से जाने जाते हैं। रोमानिया के तानाशाह रहे निकोलाई चाचेस्कू उन्ही लोगों में से एक हैं। चाचेस्कू के बारे में कई बातें की जाती हैं, उनमें से सबसे चर्चित बात ये है कि चाचेस्कू किसी से हाथ मिलाने के बाद अपने हाथ शराब से धोते थे। आइए विस्तार से उनकी कहानी जानें।
चाचेस्कू के डर से बोलते तक नहीं थे लोग
जानकारी के अनुसार, चाचेस्कू ने लगातार 25 सालों तक रोमानिया पर राज किया था। उनका डर लोगों में इस तरह बैठ गया था कि लोग कुछ बोलते तक नहीं थे। यहाँ तक की मीडिया भी उनके डर से कुछ नहीं बोलती थी। चाचेस्कू के बारे में कहा जाता है कि 60-70 के दशक में यह जानने के लिए कि लोग अपनी निजी ज़िंदगी में क्या कर रहे हैं, उन्होंने निगरानी के लिए अपनी ख़ुफ़िया पुलिस लगा रखी थी।
लोगों पर नज़र रखने के लिए पार्क में बैठा रहता था एजेंट
BBC की एक रिपोर्ट के अनुसार, रोमानिया में भारत के राजदूत रह चुके राजीव डोगरा ने बताया कि चाचेस्कू के ज़माने में पार्क में बैठे लोगों पर नज़र रखने के लिए एक ख़ुफ़िया एजेंट बैठा रहता था। लोगों को इसकी जानकारी न हो, इसलिए एजेंट अख़बार में किए गए एक छेद के सहारे लोगों को देखा करता था। इसी से आप समझ सकते हैं कि चाचेस्कू दुनिया के अन्य तानाशाहों से किस तरह अलग थे।
मौत के बाद भी लोगों में बना रहा चाचेस्कू का डर
चाचेस्कू की मौत के 10 साल बाद भी रोमानिया में लोग डर के साये में जीते थे। लोग अपनी परछाईं से भी घबराते थे और सड़क पर चलते समय बार-बार पीछे मुड़कर देखते थे कि कहीं कोई जासूस उनका पीछा तो नहीं कर रहा है।
चाचेस्कू के समय में चरम पर थी तानाशाही
BBC के अनुसार, रोमानिया में लोग चाचेस्कू को 'कंडूकेडर' के नाम से जानते थे। जिसका मतलब था 'नेता'। जबकि, उनकी पत्नी एलीना को लोगों ने 'रोमानिया की राष्ट्रमाता' का ख़िताब दिया था। कहते हैं कि उस समय तानाशाही का यह हाल था कि जब किसी दो टीम के बीच फुटबॉल मैच होता था तो एलीना यह तय करती थी कि किस टीम की जीत होगी और वो मैच टीवी पर दिखाया जाएगा या नहीं।
देश की जनसंख्या बढ़ाकर देश को बनाना चाहते थे विश्व शक्ति
चाचेस्कू देश की जनसंख्या को बढ़ाना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने पूरे देश में गर्भपात पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके पीछे की वजह यह थी कि वो जनसंख्या बढ़ाकर अपने देश को विश्व शक्ति बनाना चाहते थे। इसके अलावा उन्होंने तलाक़ को लेकर इतने कड़े कानून बनाए थे कि लोग तलाक़ ले और दे ही नहीं पाते थे। चाचेस्कू को साफ़-सफ़ाई की एक बीमारी थी, जिसकी वजह से वो गंदगी से बहुत डरते थे।
दिन में 20-20 बार शराब से हाथ धोते थे चाचेस्कू
जानकारी के अनुसार, वो एक दिन में 20-20 बार अपना हाथ धोते थे, वो भी पानी से बनी बल्कि शराब से। अपनी इस बीमारी की वजह से वह इतने डरे हुए थे कि जब वो 1979 में महारानी एलिज़ाबेथ से मिलने ब्रिटेन गए थे, तब भी वो हर व्यक्ति से हाथ मिलाने के बाद शराब से अपना हाथ धोते थे। केवल यही नहीं उनके बाथरूम में भी हाथ धोने के लिए शराब की बोतल रखवा दी गई थी।