
युद्ध लड़ने के लिए बनाया गया था यह रोबोट, अब क्लब में बजा रहा DJ
क्या है खबर?
आज के समय में इंसानों जैसे दिखने वाले रोबोट बनाए जाते हैं। ये रोबोट वो सभी काम करने में सक्षम होते हैं, जिन्हें इंसान कर सकते हैं।
हालांकि, कुछ रोबोट्स को खास मकसदों से तैयार किया जाता है। ऐसे ही विशेष रोबोट होते हैं 'वॉर रोबोट', जो युद्ध लड़ने के काम आते हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका में युद्ध लड़ने के लिए बनाया गया एक रोबोट अब क्लब में DJ बजा रहा है। आइए इसका कारण जानते हैं।
मामला
फैंटम रोबोट ने DJ बजाकर जीत लिया सबका दिल
कैलिफोर्निया के शहर सैन फ्रांसिस्को के एक क्लब में हाल ही में DJ नाइट का आयोजन किया गया था। इस दिन किसी इंसान के बजाय युद्ध के लिए डिजाइन किए गए एक रोबोट ने DJ बजाया था।
इस रोबोट का नाम 'फैंटम' है और इसे फाउंडेशन रोबोटिक्स लैब्स नामक कंपनी ने बनाया है। फैंटम ने टेम्पल नाइट क्लब में 'टेक गीगापार्टी' के दौरान DJ बजाकर सबका दिल जीत लिया।
यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ट्रेड एक्सपो और नेटवर्किंग इवेंट था।
लक्ष्य
जानिए किस उद्देश्य से बनाए जाते हैं ये रोबोट
फाउंडेशन रोबोटिक्स लैब्स ने फैंटम को नाइट क्लब में DJ बजाने के लिए तैयार नहीं किया था। इसे राष्ट्रीय रक्षा और सैन्य उद्देश्यों के लिए बनाया गया था।
इस स्टार्टअप के ग्राहकों में ऑटो निर्माता, सैन्य संचालन और निवेश कल विषयक और अमेरिकी रक्षा विभाग शामिल हैं।
फैंटम जैसे अन्य रोबोट अमेरिकी सेना में रखरखाव और दूरदराज के क्षेत्रों में विमानों में ईंधन भरने जैसे गैर-लड़ाकू कामों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं।
उद्देश्य
फैंटम से क्यों बजवाया गया था DJ?
इस कंपनी के सह-संस्थापक माइक लेब्लांक ने बताया, "हमारा मानना है कि ऐसे रोबोट भविष्य के युद्ध के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं। इसलिए, ऐसे रोबोट डिजाइन किए जा रहे हैं जो बड़े, तेज और मजबूत हों।"
फैंटम को DJ बजाने के लिए इस्तेमाल करने के पीछे भी एक खास वजह थी। कंपनी ऐसा करके यह दिखाना चाहती थी कि ऐसे रोबोट मनोरंजन के लिए भी उपयोग किए जा सकते हैं।
DJ
फैंटम ने 30 मिनट तक बजाय था DJ
क्लब में मौजूद लोगों ने फैंटम के द्वारा बजाए गए गानों पर डांस किया और उसकी तारीफ भी की। हालांकि, बीच-बीच में संगीत थोड़ा ऑफ बीट भी हो रहा था।
इस रोबोट का DJ सत्र 30 मिनट तक चला और इसके दौरान सभी को आनंद आया।
लेब्लांक ने अपने रोबोट की तारीफ करते हुए कहा, "हमारे लिए यह एकदम सही अनावरण है, क्योंकि हमारा रोबोट ऐसा ही है। यह एक मजेदार पल है।"