इस व्यक्ति के पास है दुनिया में सबसे बड़ा मोबाइल फोन का संग्रह, बनाया विश्व रिकॉर्ड
अब तक आपने मोबाइल शॉप पर अलग-अलग ब्रांड के कई मोबाइल फोन का संग्रह देखा होगा, लेकिन स्पेन के शहर बार्सिलोना में रहने वाले वेन्सेस पलाउ फर्नांडीज ने अपने घर को ही नोकिया के मोबाइल से भर रखा है। उनके पास मोबाइल फोन का सबसे बड़ा संग्रह है, जिसमें 3,615 नोकिया मोबाइल के यूनिक मॉडल हैं और इसके कारण वह गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। आइए इस विश्व रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानते हैं।
वर्तमान में फर्नांडीज के संग्रह में शामिल हैं 3,456 मोबाइल फोन
फर्नांडीज ने अपने संग्रह के रिकॉर्ड से साल 2023 में रोमानिया की आंद्रेई बिल्बी द्वारा बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जो उन्होंने 3,456 मोबाइल फोन के संग्रह से बनाया था। फर्नांडीज ने नोकिया मोबाइल फोन के मॉडल इकट्ठे करने की शुरूआत साल 1999 में की थी, जब उन्हें उनके किसी करीबी ने क्रिसमस पर एक ग्रे नोकिया 3210 मोबाइल उपहार में दिया था। इसके बाद उनका संग्रह बढ़ता चला गया।
फर्नांडीज के संग्रह में शामिल कई मोबाइल व्यावसायिक रूप से उपलब्ध नहीं
साल 2018 तक फर्नांडीज ने 700 से ज्यादा विभिन्न नोकिया मोबाइल के मॉडल इकट्ठे कर लिए थे और अन्य ब्रांडों के साथ-साथ ऐसे मोबाइल फोन भी इकट्ठे करने में लग गए, जो व्यावसायिक रूप से उपलब्ध नही हैं। फर्नांडीज ने बताया, "मेरा संग्रह निरंतर बढ़ता रहा और बीच में मैंने लगभग एक साल का ब्रेक लेने के बाद अपने संग्रह में नोकिया के नए लॉन्च मोबाइल के साथ-साथ उनके प्रोटोटाइप मोबाइल फोन भी इकट्ठा करने लगा। "
फर्नांडीज के संग्रह में इन ब्रांड के मोबाइल भी हैं शामिल
फर्नांडीज के संग्रह में अब नोकिया के अलावा सीमेंस, एनईसी, मोटोरोला, ब्लैकबेरी, सैमसंग, एचटीसी, एप्पल और कई अन्य ब्रांड के मोबाइल फोन भी शामिल हैं। उनके कुछ मोबाइल फोन विशेष रूप से निर्मित सीमित संस्करण हैं, जैसे नोकिया 3320 स्टार वार्स ईपी। फर्नांडीज का कहना है कि वह अपने संग्रह से विश्व रिकॉर्ड बनाकर काफी खुश हैं और वह अपने संग्रह को इसी तरह से आगे बढ़ाते रहेंगे।
व्यक्ति ने दुनिया के सबसे बड़े एक्स-मेन संग्रह का बनाया विश्व रिकॉर्ड
इसी साल मई के महीने में अमेरिका के 53 वर्षीय एरिक जस्कोल्का को एक्स-मैन सीरीज से जुड़ी वस्तुओं का सबसे बड़ा संग्रह बनाने का विश्व रिकॉर्ड खिताब मिला था। उनके पास सीरीज से जुड़ी 25,000 से अधिक वस्तुओं का संग्रह है। एरिक ने सबसे पहले साल 2012 में इस संग्रह से विश्व रिकॉर्ड बनाया था और उस समय उनके पास एक्स-मेन से जुड़ी 10,000 वस्तुएं थी, लेकिन अब वह अपने इस रिकॉर्ड को बढ़ा चुके हैं।