जापान में मौजूद है दुनिया का सबसे छोटा पार्क, आकार एक मीटर से भी कम
क्या है खबर?
आपने अपने जीवन में कई खूबसूरत पार्क की सैर की होगी, जो हरे-भरे पेड़ों और पौधों से भरे होते हैं। आम तौर पर पार्क 4,000 से 40,000 वर्ग मीटर तक फैले होते हैं।
हालांकि, क्या हो अगर हम आप से कहें कि दुनिया में एक वर्ग मीटर से भी छोटा पार्क मौजूद है? दरअसल, जापान में दुनिया का सबसे छोटा पार्क स्थित है, जिसका नाम अब गिनीज बुक में भी शामिल हो गया है।
पार्क
2 A3 कागज जितना है इस पार्क का आकार
यह अनोखा पार्क शिजुओका के नागाइजुमी टाउन में स्थित है, जो टोक्यो से महज 1 घंटा दूर है।
जब आप इस जगह की सैर पर निकलेंगे तो आपको सड़क के किनारे एक छोटी-सी वस्तु दिखाई देगी, जो असल में एक पार्क है।
इस पार्क में एक प्रवेश द्वार, एक छोटी बेंच और हरी-भरी घास भी मौजूद है। यह पार्क केवल 0.24 वर्ग मीटर का है, जो कि A3 पेपर की 2 शीट के बराबर है।
प्रेरणा
अमेरिकी पार्क से प्रेरित हो कर बनाया गया था यह पार्क
नागाइजुमी टाउन के निर्माण प्रबंधन प्रभाग की कर्मचारी शूजी कोयामा ने बताया कि सड़क पर खाली जगह का उपयोग करने के लिए 1988 में इस पार्क को बनाया गया था।
उस वक्त एक कर्मचारी अमेरिका की यात्रा पर गए थे, जहां उन्हें पिछले रिकॉर्ड के बारे में पता लगा था। इसके बाद उन्होंने उससे भी छोटा पार्क बनाने की ठान ली थी।
इसके निर्माण के बाद से ही यह स्थानीय लोगों का पसंदीदा बना हुआ है।
रिकॉर्ड
सोशल मीडिया पर छा रही हैं इस पार्क की तस्वीरें
इसे आधिकारिक तौर पर दुनिया के सबसे छोटे पार्क का खिताब दिलाने के लिए गिनीज बुक की टीम से संपर्क किया गया। पार्क के सटीक क्षेत्र को मापने के लिए एक पेशेवर सर्वेक्षक को बुलाया गया।
इसके बाद गिनीज बुक की टीम ने इसे दुनिया का सबसे छोटा पार्क घोषित कर दिया। इस प्यारे-से पार्क की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी छा रही हैं और लोग इसकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखें पार्क
正式発表です🌟静岡県長泉町にある公園がギネス世界記録「最も小さな公園」に認定㊗面積はなんと0.24 ㎡!本当に、おめでとうございます🎉🎉🎉 pic.twitter.com/ogyNYYp7lM
— ギネス世界記録 (@GWRJapan) February 25, 2025
पर्यटन
इस पार्क के जरिए बढ़ेगा शहर का पर्यटन
इस शहर का प्रयास है कि इस सुंदर पार्क के जरिए पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए। कोयामा ने कहा, "हम इस पार्क का रखरखाव जारी रखना चाहते हैं।
साथ ही, एक ऐसा परिदृश्य बनाना चाहते हैं, जो सोशल मीडिया के लिए अधिक अनुकूल हो, ताकि और भी अधिक लोग इसे देखने आएं।"
स्थानीय लोग इस पार्क के पास आराम करने आते हैं और पर्यटक इसे देख कर अचंभित हो जाते हैं ।