कूड़ा बेचकर महिला ने की 66 लाख रुपये से अधिक की कमाई, बताया कमाने का तरीका
आपके द्वारा कूड़ा समझकर फेंकी गई चीजें किसी और के लिए खजाना साबित हो सकती हैं। जी हां, अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली एक महिला ने इस बात को सच कर दिखाया है। दरअसल, 34 साल की टिफनी बटलर कूड़ा बेचकर लाखों रुपये कमा रही हैं। वह इस काम को अपना पेशा मानती हैं और अब तक इसके जरिए 66 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी हैं। टिफनी ने कूड़ा बेचकर पैसे कमाने का तरीका भी बताया।
कूड़े में मिली चीजों की करती हैं ऑनलाइन बिक्री
टिफनी ने बताया कि वह हर सुबह घर से निकलती हैं और सीधे कचरे के डिब्बों को खंगालती हैं। वह कूड़े के ढेर में से बिकने लायक चीजों को जमा करती हैं और उन्हें ऑनलाइन बेचती हैं। टिफनी हफ्ते में कम से कम 2 से 3 दिन कूड़ा बटोरती हैं और उसे बेचकर लाखों रुपये कमाती हैं। पश्चिमी देशों में इस प्रक्रिया को 'डम्प्स्टर डाइविंग' कहा जाता है। टिफनी कहती हैं, "यह सब भाग्य पर निर्भर करता है।"
कूड़े में अक्सर मिल जाता है बिलकुल नया सामान
टिफनी 'dumpsterdivingmama' नाम का एक टिक-टॉक अकाउंट चलाती हैं, जिसपर वह कूड़े में से चीजें ढूंढने के वीडियो साझा करती हैं। अपनी सबसे हालिया वीडियो में टिफनी ने दिखाया कि उन्हें कूड़ेदान में न्यू बैलेंस कंपनी के 9 स्नीकर्स, पानी की बोतलें, टी-शर्ट और मोजे मिले थे। कूड़े में फेंकी गई सभी वस्तुएं बिल्कुल नई थीं, जिन पर कीमत के टैग लगे हुए थे। उनके टिक-टॉक वीडियो पर उन्हें लोगों की सराहना भी मिलती है।
महंगी दुकानों के कचरे के डिब्बों से जमा करती हैं सामान
टिफनी बताती हैं कि दुकानदार कई बार नई और कीमती चीजों को कूड़े में फेक देते हैं, जिन्हें वह जमा करके बेचती हैं। वह कूड़ेदान से चीजें बटोरने से पहले दस्ताने पहनती हैं और घर ले जा कर सामान को साफ करती हैं। टिफनी ने पिछले 2 सालों में 'डम्प्स्टर डाइविंग' के जरिए करीब 66 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की है। वह खास तौर से महंगी दुकानों के कचरे के डिब्बों से ही सामान इकठ्ठा करती हैं।
टिफनी 8 सालों से जमा कर रही हैं कूड़ा
टिफनी बटलर लगभग 8 सालों से कूड़ेदानों से सामान इकठ्ठा कर रही हैं और उन्हें इसमें बहुत कुछ मिल चुका है। कई लोग उनके इस काम की निंदा करते हैं, तो कई उनकी प्रशंसा करते हैं। बता दें, अमेरिका के सभी 50 राज्यों में डंपस्टर डाइविंग वैध है। हालांकि, अगर आप किसी निजी संपत्ति पर अतिक्रमण करते हैं या कूड़ेदान का ताला तोड़ते हैं तो यह अवैध हो सकता है।