टेलर स्विफ्ट के नाम का सड़क चिन्ह हुआ नीलाम, 1.83 करोड़ रुपये लगी कीमत
टेलर स्विफ्ट अमेरिका की मशहूर गायिका हैं, जिनके दुनियाभर में करोड़ों चाहने वाले हैं। लगभग हर देश के लोग उनके गानों पर थिरकते हैं और उन पर प्रेम बरसाते हैं। स्विफ्ट के जीवन से जुड़ी चीजों को खरीदने के लिए लोग लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं। हालांकि, इस बार उनके नाम का एक सड़क चिन्ह यानि 'वे साइन' करोड़ों रुपये में नीलम हुआ है। यह नीलामी डेली ब्रेड फूड बैंक दान संस्था कि मदद के लिए आयोजित हुई थी।
22 अन्य सड़क चिन्ह भी हुए नीलाम
पिछले महीने टोरंटो शहर और रोजर्स कम्युनिकेशंस ने 'ब्लू जे वे' का नाम 'टेलर स्विफ्ट वे' में बदल दिया था, जो रोजर्स सेंटर के सामने वाली सड़क है। इसके साथ 22 अन्य सड़क चिन्हों को डेली ब्रेड फूड बैंक के समर्थन में नीलाम किया गया था। रोजर्स ने यह भी घोषणा की कि वह डेली ब्रेड फूड बैंक को 95 लाख रुपये तक का दान देंगे। इस राशि के जरिए वह स्विफ्ट के पसंदीदा नंबर को दर्शाना चाहते थे।
1.83 करोड़ रुपये में बिका स्विफ्ट का सड़क चिन्ह
स्विफ्ट ने रोजर्स सेंटर में अपने 6 शो पूरे कर लिए हैं, जिसके मौके पर यह नीलामी की गई थी। नीलामी के दौरान इस सड़क चिन्ह की कीमत करीब 1.83 करोड़ रुपये लगी थी। नीलामीकर्ताओं ने सफल बिक्री के बाद डेली ब्रेड फूड बैंक को 84 लाख रुपये दान किए। जानकारी के मुताबिक, यह फूड बैंक खाने की कमी और गरीबी को खत्म करने के लिए काम करता है। इस राशि के जरिए इस दान संस्था की मदद हो जाएगी।
इस दान के जरिये हो जाएगी कई गरीब लोगों की मदद
रोजर्स में पार्टनरशिप के प्रमुख जाना मैसीविच ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "टेलर स्विफ्ट के प्रस्तुतकर्ता प्रायोजक के रूप में इस महत्वपूर्ण मिशन के लिए धन जुटाने में मदद करके हमें गर्व महसूस हुआ। " उन्होंने आगे कहा, "हम जानते हैं कि इस काम के लिए प्रत्येक रुपये मायने रखता है, इसलिए हमने स्विफ्ट के पसंदीदा नंबर तक का योगदान करने का फैसला किया था।" इससे कई गरीब लोगों का पेट भरेगा और वे स्विफ्ट को दुआएं देंगे।
अक्टूबर में नीलाम हुआ था स्विफ्ट का हस्ताक्षरित गिटार
अक्टूबर महीने में अमेरिका के टेक्सास में स्विफ्ट का हस्ताक्षरित गिटार नीलाम हुआ था, जिसे एक बुजुर्ग व्यक्ति ने खरीदा था। इस गिटार के लिए उस व्यक्ति ने 3.35 लाख रुपये खर्च किए थे। हालांकि, उसने खरीदने के तुरंत बाद मंच से उतारकर इसे तोड़ डाला था। गिटार को राजनीतिक मतभेद के कारण तोड़ा गया है। ऐसा इसलिए था, क्योंकि स्विफ्ट ने साफ कर दिया था कि वह अमेरिकी चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प को वोट नहीं देने वाली थीं।