टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्स के हस्ताक्षर वाली जर्सी लगभग 17 लाख रुपये में हुई नीलाम
मशहूर हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट और उनके पार्टनर ट्रैविस केल्स के हस्ताक्षर वाली एक फुटबॉल जर्सी को बीते शनिवार (17 फरवरी) को एक नीलामी में 21,000 डॉलर (लगभग 17 लाख रुपये) में नीलाम किया गया। यह नीलामी ऑनलाइन की गई और इसकी मेजबान वेबसाइट 32 ऑक्शन्स थी। टाइड एंड के नाम और 87 नंबर वाली इस जर्सी की नीलामी ओंटारियो चैरिटी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है। आइए इस नीलामी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
जर्सी के लिए लगाई गई थी 25 बोलियां
नीलामीकर्ता के मुताबिक, इस जर्सी के लिए 25 बोलियां आई थी, जिनमें से 21,000 डॉलर वाली बोली सबसे ज्यादा थी। इस नीलामी से आए पैसे का आधा हिस्सा गुएलफ विशफंड फॉर चिल्ड्रन को दी गई, जबकि बाकि बची राशि ओकविले फेयर शेयर फूड बैंक और हॉल्टन विमेंस क्राइसिस शेल्टर के बीच बांटी गई। इस जर्सी के साथ ट्रैविस के साथी खिलाड़ी पैट्रिक महोम्स और पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन की हस्ताक्षर जर्सी को भी लाखों रुपये में नीलाम किया गया।
इस वजह से की गई ऑनलाइन नीलामी
गुएलफ विशफंड फॉर चिल्ड्रन ने कहा कि अमेरिका की फुटबॉल टीम कैनसस सिटी चीफ्स के खिलाड़ी ट्रैविस के हस्ताक्षर वाली जर्सी शुरू में एक सामान्य नीलामी का हिस्सा बनने वाली थी, लेकिन इसके प्रचार के कारण कार्यक्रम आयोजकों ने इसे ऑनलाइन बोली की सूची में डाल दिया। गुएलफ विशफंड की विज्ञप्ति के अनुसार, इस तरह की नीलामियों के जरिए चैरिटी ने पिछले कुछ वर्षों में 4,20,000 डॉलर यानी 3 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं।
बच्चों की खुशी के लिए इस्तेमाल होता है पैसा
गुएलफ विश फंड फॉर चिल्ड्रन के कार्यकारी निदेशक हेलेन लॉफ्टिन ने कहा, "हम इन पैसों का उपयोग बच्चों को फ्लोरिडा में डिज्नी वर्ल्ड की यात्रा कराने, विकलांगता से पीड़ित बच्चों को बेहतरीन उपकरण देने और उनके बेडरूम मेकओवर आदि के लिए करते हैं।" उन्होंने आगे यह भी कहा कि वे बच्चों के जीवन को थोड़ा खुशहाल बनाना चाहते हैं और यही उनकी टैगलाइन भी है, जिस पर वे कई वर्षों से काम कर रहे हैं।
18 करोड़ रुपये में बिके थे माइकल जॉर्डन के हस्ताक्षर वाले स्नीकर्स
माइकल जॉर्डन के प्रसिद्ध एयर जॉर्डन स्नीकर्स को पिछले साल अप्रैल में स्पोर्ट्स फुटवियर की नीलामी में रिकॉर्ड 22 लाख डॉलर (लगभग 18 करोड़ रुपये) में बेचा गया था। इन पर माइकल के हस्ताक्षर भी हो रखे थे और ये अब तक सबसे अधिक कीमत पर बिकने वाले स्नीकर्स थे। बता दें कि माइकल ने ये जूते साल 1998 के NBA फाइनल (बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप) के दौरान अपने छठवें और आखिरी चैंपियनशिप खिताब के दौरान पहने थे।