
अमेरिका: स्टीव जॉब्स की पुरानी जैकेट हो रही नीलाम, लाखों रुपये लगी है कीमत
क्या है खबर?
ऐपल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स टेक्नोलॉजी की दुनिया के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। यही वजह है कि उनके द्वारा इस्तेमाल की गई चीजें लाखों-करोड़ों रुपये में नीलाम होती हैं।
इसी कड़ी में अब उनकी एक पुरानी और पहनी हुई बॉम्बर जैकेट ऑनलाइन नीलाम की जा रही है और इसकी अनुमानित कीमत 75,000 डॉलर यानी 62 लाख से ज्यादा रुपये रखी गई है।
आइए जानते हैं कि अब तक जैकेट पर कितनी बोलियां लग चुकी हैं।
नीलामी घर
किस नीलामी घर द्वारा आयोजित की गई यह नीलामी?
स्टीव जॉब्स की बॉम्बर जैकेट की नीलामी अमेरिका के राज्य मैसाचुसेट्स के शहर बोस्टन में स्थित RR नीलामी घर द्वारा आयोजित की गई है।
नीलामी घर के मुताबिक, साल 1983 में यह जैकेट पहनकर स्टीव जॉब्स और मैकिंटोश डेवलपमेंट की टीम न्यूजवीक की टीम से मिलने न्यूयॉर्क गए थे। वो सभी मैनहट्टन में घूम रहे थे, तभी एक IBM साइन के पास से गुजरे। जॉब्स ने साइन को उल्टा कर दिया और यह क्षण कैमरे में कैद भी किया गया।
कीमत
जैकेट पर अब तक लग चुकी हैं 8 बोलियां
नीलामी घर के प्रमुख अधिकारी ने बताया, "इस बॉम्बर जैकेट को सैन फ्रांसिस्को के विल्केस बैशफोर्ड ने बनाया है और इसकी अनुमानित कीमत 75,000 डॉलर यानी 62 लाख से ज्यादा रुपये है।"
बता दें कि इस जैकेट पर अब तक 8 बोलियां लग चुकी है और इसकी कीमत 10,000 (8.37 लाख रुपये) तक पहुंच चुकी है। अब अगली बोली 11,000 डॉलर (9.20 लाख रुपये) रखी गई है।
यह नीलामी 22 अगस्त तक जारी रहेगी।
अन्य वस्तुएं
नीलामी में जॉब्स की जैकेट के साथ ये वस्तुएं भी हैं शामिल
जॉब्स की बॉम्बर जैकेट के अलावा नीलामी में ऐपल कंपनी की अन्य यादगार वस्तुएं भी शामिल हैं, जिसमें ऐपल-1 प्रोटोटाइप की पोलरॉइड तस्वीरों का एक सेट और ऐपल की कर्मचारी डाना रेडिंगटन द्वारा इस्तेमाल किया गया ऐपल-1 कंप्यूटर भी है।
जहां पोलरॉइड तस्वीरों का एक सेट की अनुमानित कीमत 30,000 डॉलर (25.11 लाख रुपये) रखी गई है, वहीं कंप्यूटर के 3,00,000 डॉलर (2.51 करोड़ रुपये) में बिकने की उम्मीद है।
अन्य नीलामी
नीलामी में जॉब्स द्वारा हस्ताक्षरित एक चेक भी है शामिल
नीलामी में ऐपल कंप्यूटर चेक नंबर 4 भी बेचा जा रहा है, जिस पर जॉब्स ने कंपनी की आधिकारिक स्थापना करने से पहले मार्च, 1976 में हस्ताक्षर किए थे।
नीलामी घर का कहना है कि यह चेक 25,000 डॉलर यानी (20 लाख से ज्यादा रुपये) में बिक सकता है।
अगर आप इनमें से किसी भी वस्तु को खरीदना चाहते हैं तो नीलामी घर की आधिकारिक वेबसाइट www.rrauction.com पर जाकर बोलियां लगाएं।