अमेरिका: 'स्टार वार्स' के एक्स-विंग फाइटर का मॉडल लगभग 25 करोड़ रुपये में बिका
क्या है खबर?
साल 1977 में शुरू हुई अमेरिका की फिल्म सीरीज 'स्टार वार्स' में उपयोग किए गए एक्स-विंग फाइटर (लड़ाकू विमान) का एक मॉडल लंबे समय से खोया हुआ था, जो अब नीलामी में 31.35 लाख डॉलर यानी लगभग 25 करोड़ रुपये में बिका है।
यह हाल ही में ऑस्कर नामांकित दिवंगत मॉडल-निर्माता ग्रेग जीन के गैराज में एक बक्से में पाया गया था। उनका पिछले साल मई में 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
नीलामी
'स्टार वार्स' के अंतिम युद्ध में किया गया था मॉडल का इस्तेमाल
इस एक्स-विंग फाइटर के रेड लीडर मॉडल की नीलामी अमेरिका के टेक्सास में स्थित हेरिटेज ऑक्शन्स द्वारा की गई। इसकी कीमत से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितना दुर्लभ है।
बता दें कि 20 इंच के एक्स-विंग फाइटर का इस्तेमाल 'स्टार वार्स' फिल्म के अंतिम युद्ध में किया गया था और ये दशकों पहले खो गया था।
इस नीलामी में ग्रेग के संग्रह की अन्य कलाकृतियां भी शामिल थीं।
खोज
ग्रेग जीन के संग्रह में और क्या-क्या मिला?
दिवंगत मॉडल निर्माता ग्रेग जीन के संग्रह में एक्स-विंग फाइटर ही नहीं मिला, बल्कि उनके संग्रह में मिली महत्वपूर्ण चीजों में 'क्लोज एनकाउंटर्स ऑफ द थर्ड काइंड' के प्रतिष्ठित एलियन मदरशिप के शुरुआती मॉडल से लेकर 'स्टार वार्स' की पूरी स्टॉर्मट्रूपर पोशाक आदि शामिल हैं।
उन्होंने कई सालों तक स्टार ट्रैक फ्रैंचाइजी पर काम किया और अपने करियर के दौरान यादगार चीजों को इकट्ठा करते रहे।
अन्य वस्तुएं
नीलामी में ये चीजें भी बिकीं
यह विशिष्ट मॉडल एक्स-विंग्स का प्रतिनिधित्व करता है, जिसे रेड लीडर, रेड टू और रेड फाइव के नाम से जाना जाता है, जिसे बाद में ल्यूक स्काईवॉकर द्वारा संचालित किया गया था।
इस नीलामी में 'स्टार वार्स: ए न्यू होप' की पूरी स्टॉर्मट्रूपर पोशाक भी 6.45 लाख डॉलर यानी लगभग 6 करोड़ रुपये में बिकी।
इसके अलावा विभिन्न फिल्मों की मूल निर्माण स्क्रिप्ट का एक संग्रह 27,500 डॉलर यानी लगभग 22 लाख रुपये में बिका।
मॉडल
किसने बनाया था दुर्लभ मॉडल?
इस मॉडल को 'स्टार वार्स' के निदेशक जॉर्ज लुकास की विजुअल इफेक्ट्स कंपनी इंडस्ट्रियल लाइट एंड मैजिक ने बनाया था।
इस मॉडल में मोटर से चलने वाले पंखे, तार वाली लाइटें, निकास के चारों ओर झुलसने के निशान और इसकी छतरी के पीछ एक छोटा-सा गुंबद भी है।
यह मॉडल कंपनी द्वारा बनाई गई उन चीजों में से एक है, जिसके लिए फिल्म को विजुअल इफेक्ट्स में ऑस्कर पुरस्कार मिला था।