
स्टार वार्स के प्रशंसक खरीद सकते हैं उससे जुड़ी कुछ नायाब वस्तुएं, होने वाली है नीलामी
क्या है खबर?
'स्टार वार्स' एक मशहूर अमेरिकी फिल्म सीरीज है, जो अंतरिक्ष की काल्पनिक कहानियों पर आधारित है। इस सीरीज के दुनियाभर में लाखों प्रशंसक हैं, जो इससे जुड़ी वस्तुओं को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं।
अब स्टार वार्स में इस्तेमाल होने वाली कुछ नायाब वस्तुओं की नीलामी होने वाली है। इस दौरान च्युबाका नामक किरदार का हथियार और लियुक नाम के किरदार का पदक बेचा जाएगा।
आइए इस नीलामी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
नीलामी
कब और कहां होने वाली है यह नीलामी?
इस नीलामी का आयोजन लॉस एंजिल्स स्थित प्रॉप स्टोर ऑक्शन्स नामक नीलामीघर द्वारा करवाया जा रहा है।
इसे 'मनोरंजन से जुड़ी यादगार वस्तुओं की लाइव नीलामी' नाम दिया गया है, जिसके लिए 26 से 28 मार्च की तारीख तय की गई है।
इस नीलामी में लोकप्रिय फिल्मों और टेलीविजन शो से जुड़ी 1,300 से अधिक यादगार वस्तुओं को बेचा जाएगा। हर दिन नीलामी सुबह 10:30 बजे शुरू होगी और शाम के 5 बजे तक चलेगी।
कीमत
स्टार वार्स की वस्तुएं होंगी इस नीलामी का मुख्य आकर्षण
अनुमान है कि इस नीलामी के मुख्य आकर्षण स्टार वार्स के लियुक का 'याविन का पदक' और च्युबाका का 'बोकॉस्टर' ही होंगे।
इन्हें तीनों फिल्मों के दौरान देखा गया था और प्रशंसक इन्हें बेहद पसंद भी करते हैं। नीलामीकर्ताओं ने पदक की अनुमानित कीमत 2.60 करोड़ से लेकर 5.21 करोड़ रुपये तय की है।
वहीं, बोकॉस्टर की अनुमानित कीमत 2.17 करोड़ से लेकर 4.35 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।
पदक
जानिए इस नायब पदक की क्या है खासियत
बताया जा रहा है कि लियुक का पदक जेरार्ड बॉर्के के संग्रह का हिस्सा था, जिन्होनें स्टार वार्स फिल्मों में काम किया था। ऐसा माना जाता है कि फिल्म के लिए केवल 2 पदक बनाए गए थे, जिनमें से एक नीलामी के लिए उपलब्ध है।
फिल्म में हैमिल को यह पदक पहने हुए देखा गया था। हालांकि, रिहर्सल के दौरान ली गई पर्दे के पीछे की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इसे हैरिसन फोर्ड ने भी पहना था।
बोकॉस्टर
पूरी सीरीज के दौरान इस्तेमाल हुआ था एक ही बोकॉस्टर
च्युबाका के 'बोकॉस्टर' को भी दुर्लभ माना जा रहा है, क्योंकि पूरी सीरीज के दौरान इसे ही इस्तेमाल किया गया था। इसे विज्ञान पर आधारित फिल्मों के इतिहास में सबसे बढ़िया हथियारों में से एक माना जाता है।
शूटिंग के बाद इसके कुछ हिस्से हटा दिए गए थे, लेकिन मूल हथियार पूरी तरह सुरक्षित है। इसमें इसका शोल्डर स्टॉक एक्सटेंशन भी शामिल है, जिसे 'रिटर्न ऑफ द जेडी' की शूटिंग के दौरान पीटर मेह्यू के लिए तैयार किया गया था।