
गुरूग्राम: चलती कार से युवाओं ने फोड़े पटाखे, गिरफ्तार करने की उठ रही मांग
क्या है खबर?
कुछ अज्ञात युवाओं ने गुरूग्राम के पॉश इलाके गोल्फ कोर्स की सड़क पर चलती कार से पटाखे फोड़कर अपने लिए मुसीबत खड़ी कर ली है।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें आप चलती कार के बोनट से पटाखे फूटते हुए देख सकते हैं।
गुरुग्राम पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, उन्होंने 14 सेकंड का एक वीडियो मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
आइए मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
वीडियो
अजनबियों ने शूट किया घटना का वीडियो
वीडियो को उस कार के पास से गुजर रही गाड़ियों के लोगों ने शूट किया, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ युवा बेखौफ चलती कार के बोनट से पटाखे फोड़ रहे हैं।
पुलिस उपायुक्त (यातायात) वीरेंद्र विज के अनुसार, पहचान से बचने के लिए कार से पंजीकरण नंबर प्लेट हटा दी गई थी। हालांकि, गुरुग्राम पुलिस ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण को ऐसे ही वाहनों का विवरण साझा करने के लिए कहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए घटना का वीडियो
Unidentified persons booked for bursting crackers from their car: #Gurugram Police. #Viralvideo pic.twitter.com/MocAcsvlUx
— Akshara (@Akshara117) October 19, 2023
जानकारी
युवाओं का ऐसा करना था खतरनाक
पटाखों की चिंगारी और आग को कार से बाहर निकलते देखा जा सकता है, जबकि कार में बैठे युवाओं में से एक खिड़की से बाहर लटककर लगातार पटाखे जलाता दिख रहा है।
यह सड़क पर चल रही एक अकेली कार नहीं है, बल्कि उसके साथ कुछ अन्य वाहन भी चल रहे हैं।
ऐसे में यह कोई सामान्य घटना नहीं है क्योंकि इससे लोगों की जान-माल का खतरा होने की संभावना अधिक थी। हालांकि, अभी ऐसा कुछ सामने नहीं आया है।
अन्य मामला
पहले भी सामने आ चुका है ऐसी घटना का वीडियो
यह पहली बार नहीं है, बल्कि पिछले साल दिवाली के दौरान ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। वह घटना भी गुरूग्राम में हुई थी, जब 3 युवाओं को अपनी कार के ऊपर पटाखे फोड़ते हुए देखा गया था।
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने कुछ गिरफ्तारियां की थीं, लेकिन किसी को भी उससे कोई सबक नहीं मिला।
प्रतिबंध
दिल्ली-NCR में पटाखे जलाने पर है प्रतिबंध
दिल्ली-NCR में इस साल भी दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल की मांग करने वाली याचिका को भी खारिज कर दिया है।
पटाखों से प्रतिबंध हटाने की मांग वाली कई याचिकाओं में एक याचिका भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी दायर की थी।
इसके अलावा पटाखा निर्माताओं ने भी याचिका दायर कर 30 प्रतिशत कम प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों के इस्तेमाल की मंजूरी मांगी थी, जो खारिज हो गईं।