जापानी कंपनी के रोबोट ने 0.305 सेकंड में हल किया रूबिक क्यूब, बना विश्व रिकॉर्ड
अब तक आपने मनुष्यों को रूबिक क्यूब को हल करके विश्व रिकॉर्ड बनाने की खबरें सुनी होगी, लेकिन अब इस प्रतिस्पर्धा में रोबोट भी शामिल हो चुके हैं। जापान के मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक कॉर्पोरेशन नामक कंपनी के इंजीनियरों की एक टीम ने ऐसा रोबोट बनाया, जिसने रूबिक क्यूब को हल करने वाले सबसे तेज रोबोट का रिकॉर्ड बनाकर गिनीज बुक में कंपनी का नाम दर्ज करा दिया। रूबिक क्यूब को हल करने में रोबोट को महज 0.305 सेकंड लगे।
इंजीनियर ने रोबोट से बनवाया विश्व रिकॉर्ड
रोबोट को बनाने वाले इंजीनियर का नाम टोकुई है, जो कंपनी के मोटर और जेनरेटर विनिर्माण इंजीनियरिंग विभाग में काम करते हैं। टोकुई अपने द्वारा बनाए गए रोबोट की तेजी के बारे में जानते थे, लेकिन वह इसे इस तरह प्रदर्शित करना चाहते थे कि लोग हैरान हो जाएं। इसलिए उन्होंने एक रिकॉर्ड बनाने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए आवेदन कर दिया।
रोबोट को रिकॉर्ड का प्रयास करवाते समय टोकुई को आई समस्या
टोकुई ने कहा, "रोबोट का प्रयास मजेदार था, जो पलक झपकते ही पूरा हो गया।" उन्होंने आगे बताया कि रोबोट को इस रिकॉर्ड के लिए तैयार करने में एक समस्या आई कि रोबोट की गति के साथ रूबिक क्यूब का तालमेल बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा, लेकिन टीम ने रोबोट को ठीक करना जारी रखा ताकि रूबिक क्यूब जाम न हो। हालांकि, क्यूब के जाम होने के कारण उनका पहला आधिकारिक प्रयास असफल रहा।
विश्व रिकॉर्ड बनाकर खुश हैं टोकुई
पहले प्रयास में सफल न होने के बाद टोकुई ने दूसरा प्रयास किया और रोबोट ने उनका तय लक्ष्य पूरा कर दिखाया। टोकुई ने बताया कि न केवल उनकी टीम, बल्कि कंपनी के कई लोगों ने भी लक्ष्य हासिल करने में मदद की थी। उन्होंने यह भी कहा कि अब वह काफी खुश हैं और इस रोबोट के जरिए अन्य कई रिकॉर्ड तोड़ने की योजना बना रहे हैं।
21 वर्षीय युवक ने रुबिक क्यूब को 3.13 सेकेंड में हल करके बनाया विश्व रिकॉर्ड
पिछले साल जून में अमेरिका के रहने वाले 21 वर्षीय मैक्स ने मात्र 3:13 सेकेंड में रूबिक क्यूब को हल करके एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था। मैक्स ने चीन के युशेंग डू के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने साल 2018 में मात्र 3:47 सेकेंड के अंदर 3x3x3 का रूबिक क्यूब हल किया था। उनका यह रिकॉर्ड लगभग 5 साल कायम रहा और अब मैक्स ने 0.34 सेकेंड के अंतर से उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया।