बाजार में आया 'रसगुल्ला डोसा', जानिए इस अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
आपने सोशल मीडिया और असल जिंदगी में अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन के कई उदाहरण देखे होंगे। इनमें 2 अलग-अलग व्यंजनों को साथ मिलाकर एक नई डिश तैयार कर दी जाती है। इसी कड़ी में अब सोशल मीडिया पर एक और अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक विक्रता 'रसगुल्ला डोसा' बनाते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक्स पर साझा किया गया वीडियो
रसगुल्ला डोसा का वीडियो एक्स पर साझा किया गया है। इसमें विक्रेता गर्म तवे पर पहले से तैयार डोसा बैटर को फैलाता है, फिर इसमें मलाई, चाशनी और 3 रसगुल्ले रखकर उन्हें अच्छे से मैश कर देता है। इसके बाद वह डोसा के ऊपर स्ट्रॉबेरी सिरप और कुछ स्प्रिंकल्स डालता है। आखिर में विक्रेता डोसा के ऊपर एक रसगुल्ला रखकर उसे प्लेट में निकालकर ग्राहक को दे देता है।
कहां मिलता है यह अनोखा डोसा?
यह वीडियो तमिलनाडु के चेन्नई का बताया जा रहा है और यहां यह अनोखा डोसा 'डोसा स्टोर' के नाम की दुकान में मिलता है। फिलहाल एक्स पर इस वीडियो को 9 अक्टूबर को साझा किया गया है और कुछ ही घंटो में इसे 1,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वायरल वीडियो ने खासतौर पर डोसा प्रेमियों को चौंका दिया है, जिसके बाद से यूजर्स इस अजीब फूड कॉम्बिनेशन पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यहां देखिए 'रसगुल्ला डोसा' का वीडियो
वीडियो देखकर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'इसे खाने के बाद मधुमेह की समस्या आपका इंतजार कर रहा है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अब समय आ गया है कि सुप्रीम कोर्ट खाने के नाम पर इस तरह के प्रयोग पर संज्ञान लें।' एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह डोसा का अपनाम है।' एक और यूजर ने लिखा, 'ये देखने के बाद मैं सोसायटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू डोसा से शिकायत करूंगा।'
इससे पहले पान डोसा की वीडियो हुई थी वायरल
इससे पहले पान डोसा की रेसिपी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो को एक्स पर हैप्पी नाम के एक यूजर ने साझा किया था और इसके कैप्शन में लिखा, 'पान डोसा, इस ग्रह को छोड़ने का समय आ गया है।' इस वायरल वीडियो ने कई यूजर्स को चौंका दिया और लोग इस तरह के अजीब फूड कॉम्बिनेशन को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे थे।