
अब आई 'चिप्स और कुरकुरे की तवा आइसक्रीम', देखिए अनोखे फूड कॉम्बिनेशन का वायरल वीडियो
क्या है खबर?
आपने कई तरह के फ्लेवर वाली आइसक्रीम खाई होंगी, लेकिन अगर हम आपको 'चिप्स और कुरकुरे की आइसक्रीम' के बारे में बताये तो क्या आप इसे खाना पसंद करेंगे?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विक्रेता चिप्स, कुरकुरे और आइसक्रीम को मिलाकर यह अनोखी आइसक्रीम बनाते हुए नजर आ रहा है।
इस अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन के वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का तो सिर ही घूम गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
रेसिपी
एक्स पर साझा किया गया वीडियो
चिप्स और कुरकुरे की तवा आइसक्रीम का वीडियो एक्स पर साझा किया गया है।
इसमें विक्रेता एक ठंडी सतह पर चिप्स, कुरकुरे और आइसक्रीम को एक साथ स्पैटुला से अच्छे-से मसलता है।
इसके बाद वह इस मिश्रण के ऊपर दूध जैसा दिखने वाला पदार्थ डालकर दोबारा से मिला देता है।
आखिर में विक्रेता मिश्रण को सतह पर फैलाकर आइसक्रीम रोल बनाकर प्लेट में रखता है और इसे चिप्स और कुरकुरे के साथ ग्राहक को परोसता है।
वायरल
वायरल हो रहा है वीडियो
एक्स पर इस वीडियो को 8 अक्टूबर को साझा किया गया है। अब तक इसे लगभग 2,000 लाइक्स मिल चुके हैं।
यह वीडियो गुजरात का बताया जा रहा है, लेकिन इस दुकान की सटीक जगह के बारे में अभी नहीं पता चला है।
इस वायरल वीडियो ने खासतौर पर आइसक्रीम प्रेमियों को चौंका दिया है, जिसके बाद से यूजर्स इस अजीब फूड कॉम्बिनेशन पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अनोखी आइसक्रीम का वायरल वीडियो
Gujarat is fighting back with a
— Mohammed Futurewala (@MFuturewala) October 8, 2023
Lays Kurkure Ice Cream
Who doesn’t like a Gourmet Dessert???
🫣 pic.twitter.com/WuO4FrOzhQ
प्रतिक्रिया
वीडियो देखकर यूजर्स हुए निराश
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ये अब तक का सबसे खराब फूड कॉम्बिनेशन है।'
एक लोग ने लिखा, 'ये देखकर मुझे लग रहा आइसक्रीम छोड़ने पर मुझे खुशी होगी।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'थोड़ा पानी भी डाल देते, क्या ही फर्क पड़ता।'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'इन लोगों ने आइसक्रीम को भी खराब कर दिया।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हे भगवान! ये सब मुझसे नहीं देखा जाता।'
अन्य फूड कॉम्बिनेशन
आइसक्रीम पेपर डोसा की वीडियो भी हो चुकी है वायरल
इससे पहले इंटरनेट पर आइसक्रीम और डोसा को मिलाकर 'आइसक्रीम पेपर डोसा' का वीडियो वायरल हुआ था।
उसमें एक विक्रेता डोसा पर चॉकलेट सिरप डालकर उसे कोन के आकार में रोल कर देता है। इसके बाद वह उसमें एक स्कूप आइसक्रीम, चॉकलेट सिरप और कुछ चॉकलेट के टुकड़े डालकर ग्राहक को दे देता है।
इस वीडियो को देखकर यूजर्स ने तो सोशल मीडिया पर डोसा के प्रति न्याय मांगना शुरू कर दिया था।