Page Loader
मर्लिन मुनरो के हनीमून पर खींची गई दुर्लभ तस्वीर हुई नीलाम, 18 लाख रुपये में बिकी
मर्लिन मुनरो की तस्वीर हुई नीलाम

मर्लिन मुनरो के हनीमून पर खींची गई दुर्लभ तस्वीर हुई नीलाम, 18 लाख रुपये में बिकी

लेखन सयाली
Jul 12, 2025
11:41 am

क्या है खबर?

हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और मॉडल मर्लिन मुनरो भले ही इस दुनिया में न हों, लेकिन प्रशंसकों के जहन में उनकी यादें आज भी जिंदा हैं। उनकी अदाओं, अभिनय, स्टाइल और सुंदरता के लाखों मुरीद हैं। इन दिनों मुनरो फिर से चर्चा में आ गई हैं, जिसकी वजह है उनकी एक खास तस्वीर। यह तस्वीर उनके हनीमून के दौरान खींची गई थी, जिसे अब नीलाम कर दिया गया है। आइए इस नीलामी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

तस्वीर

तस्वीर पर मौजूद हैं मुनरो के हस्ताक्षर

यह शानदार तस्वीर 1954 में खींची गई थी, जब मुनरो अपने पति जो डिमैगियो के साथ हनीमून मनाने जा रही थीं। यह जोड़ा जापान रवाना होने वाला था और उससे पहले उन्होंने यह पासपोर्ट साइज फोटो निकलवाई थी। इस छोटी-सी तस्वीर का आकार 2.25 x 2.75 इंच है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इस पर अभिनेत्री ने हस्ताक्षर भी किए थे। मुनरो ने तस्वीर पर लिखा, "श्री बोल्ड्स के लिए, धन्यवाद और हार्दिक शुभकामनाएं, मर्लिन मुनरो डिमैगियो।"

नीलामी

18 लाख से ज्यादा लगी तस्वीर की कीमत

इस दुर्लभ वस्तु की नीलामी का आयोजन बोस्टन के RR ऑक्शन्स नामक नीलामीघर द्वारा आयोजित करवाया गया था। यह 'उत्कृष्ट हस्तलेख और कलाकृतियां फोर्ट रेव/गृहयुद्ध' नाम की बिक्री का हिस्सा थी। बताया जा रहा है कि बिकने से पहले यह डॉ जोसेफ मैथ्यू के संग्रह का हिस्सा हुआ करती थी। इस छोटी-सी तस्वीर को करीब 18 लाख रुपये से अधिक कीमत पर बेचा गया है। मुनरो की लोकप्रियता को देखते हुए यह कीमत बिलकुल उचित लगती है।

पासपोर्ट

केवल नाम बताकर निकलवाईं थीं मुनरो की तस्वीरें

शादी के 2 हफ्ते बाद यानि 29 जनवरी 1954 को डिमैगियो और मुनरो अपने-अपने पासपोर्ट लेने के लिए सैन फ्रांसिस्को स्थित फेडरल बिल्डिंग गए थे। हालांकि, वहां जा कर पता लगा की अभिनेत्री अपनी पासपोर्ट साइज वाली तस्वीरें घर भूल आई हैं। उस वक्त डिमैगियो ने अपना दिमाग चलाया और सड़कों पर फोटोबूथ ढूंढने निकल पड़े। वह हैरी इ बोल्ड्स की दुकान में गए, अपनी पत्नी का नाम बताया और कुछ ही देर में उनकी पासपोर्ट साइज तस्वीरें लेकर लौटे।

यात्रा

काम के सिलसिले में हनीमून के लिए चुना था जापान

नीलाम होने वाली तस्वीर मुनरो के पासपोर्ट पर तो नहीं लगी थी। हालांकि, यह उसी तस्वीर की अन्य प्रतियों में से एक थी, जिन्हें डिमैगियो ने निकलवाया था। पासपोर्ट आवेदन में मुनरो ने अपना कानूनी नाम 'नोर्मा जीन डिमैगियो' लिखा था और अपने पति को अपने आपातकालीन संपर्क के रूप में सूचीबद्ध किया था। इस जोड़े की जापान की यात्रा न केवल उन्हें करीब लेकर आई थी, बल्कि उनके काम के लिहाज से भी लाभदायक साबित हुई थी।