अमेरिका: 23 वर्षीय महिला ने की 65 वर्षीय बुजुर्ग से शादी, उम्र को बताया सिर्फ संख्या
कहते हैं कि प्यार में लोग अंधे हो जाते हैं। प्यार न धर्म देखता है और न ही उम्र। यह बात अमेरिका के कैलिफॉर्निया के एक जोड़े पर सटीक बैठती है। यहां एक 23 वर्षीय महिला ने अपने से 42 साल बड़े पुरुष से शादी की। दोनों की मुलाकात 2016 में डेटिंग ऐप पर हुई थी और 2 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने शादी कर ली। आइये उनकी इस दिलचस्प कहानी के बारे में जानते हैं।
परिवार की सहमति से की शादी
यह कहानी जैकी एप्सटीन (28) और डेविड (70) की है। जैकी महज 21 साल की थीं, जब उनकी मुलाकात डेविड से डेटिंग ऐप पर हुई थी। दोनों एक-दूसरे को इतना पसंद करने लगे कि उन्होंने 2 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद परिवार की सहमति से शादी कर ली। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि डेविड की उम्र जैकी के माता-पिता से भी अधिक हैं, इसके बावजूद उन्हें इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं थी।
जैकी और डेविड के रिश्ते को गलत बताते हैं लोग
जैकी और डेविड की शादी को 5 साल हो चुके हैं और वो दोनों प्यार से एक-दूसरे के साथ रहते हैं और साथ टिक-टॉक पर वीडियो भी बनाते हैं। जैकी कहती हैं कि वह ऐसे लोगों को प्रेरित करने के लिए वीडियो बनाती हैं, जो उनकी तरह उम्र के अंतर वाले रिश्तों में हैं। हालांकि, इससे उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। ट्रोलर्स जैकी को गोल्ड डिगर कहते हैं और उनके रिश्ते को गलत बताते हैं।
प्यार में उम्र सिर्फ एक संख्या है- जैकी
ट्रोलिंग के बारे में बात करते हुए जैकी ने बताया कि वह इससे प्रभावित नहीं होती क्योंकि यह सच नहीं है। उन्होंने आगे कहा, "अगर 2 लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं और वे एक-साथ जिंदगी गुजारना चाहते हैं तो उम्र सिर्फ एक संख्या है।" बता दें कि डेविड सेवानिवृत्त हैं और वो अधिकांश बिलों का भुगतान करते हैं, जबकि जैकी एक दुकान में काम करती हैं और कुछ पैसे फिलीपींस में अपने माता-पिता को भेजती हैं।
एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं जैकी और डेविड
जानकारी के मुताबिक, ट्रोलिंग के बावजूद जैकी और डेविड, दोनों अपने उम्र के फासले का कोई मुद्दा नहीं मानते हैं। जैकी कहती हैं, "मुझे डेविड से शादी करने का कोई अफसोस नहीं है क्योंकि वह एक अच्छा व्यक्ति है। वह मुझसे प्यार करता है और मेरा सम्मान करता है। उम्र के फासले से हम दोनों को कोई परेशानी नहीं होती।" इसके अलावा दोनों का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया पर काफी हद तक सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं।