'पास्ता बिरयानी' देखकर यूजर्स का घूमा सिर, अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन देखकर लोग नाराज
बिरयानी प्रेमी अकसर इस बात पर बहस करते हैं कि शाकाहारी बिरयानी, बिरयानी नहीं बल्कि पुलाव है। दरअसल, बिरयानी के दीवानों के लिए यह व्यंजन उनकी भावनाओं से जुड़ा हुआ है। ऐसे में उन्हें वो लोग बिल्कुल पसंद नहीं, जो उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करें। इसके बावजूद एक विक्रेता 'पास्ता बिरयानी' नामक एक विचित्र फूड कॉम्बिनेशन बनाकर बेच रहा है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो देखकर यूजर्स का मूड खराब हो गया।
पास्ता बिरयानी की रेसिपी
वायरल वीडियो में पास्ता बिरयानी बनाने के लिए विक्रेता सबसे पहले प्याज, शिमला मिर्च, गाजर, मटर, पनीर और स्वीट कॉर्न सहित सभी सब्जियों को तवे पर फ्राई करता है, फिर उसमें गरम मसाला और कसूरी मेथी डालता है। इसके बाद मिश्रण में उबले हुए चावल और क्रीम डालने के बाद अलग से तैयार पालक और छोले की ग्रेवी डाल देता है। सभी सामग्री मिलाने के बाद विक्रेता इसमें पास्ता डालकर ऊपर से कद्दूकस किया हुआ पनीर डालकर परोसता है।
सोशल मीडिया पर पास्ता बिरयानी का वीडियो हो रहा वायरल
इंस्टाग्राम पर @dilsefoodie नामक यूजर ने पास्ता बिरयानी का वीडियो साझा किया है। अभी तक इस वीडियो को 7,000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'ये बंदा भी भाई पता नहीं क्या-क्या कॉम्बिनेशन बना रहा है। पास्ता बिरयानी ट्राई करें।'
यहां देखिए 'पास्ता बिरयानी' का वायरल वीडियो
वीडियो देखकर निराश हुए यूजर्स
पास्ता बिरयानी का वीडियो देखकर यूजर्स का मन खराब हो गया। एक यूजर ने लिखा, 'पास्ता बिरयानी? इटालियंस ये देखकर बहुत रोएंगे।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ओह तेरी! अगर कोई लखनऊ का लड़का इटली की लड़की से शादी कर लें तो रिजल्ट पास्ता बिरयानी ही आएगा।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अरे भाई पास्ता बिरयानी में भिंडी, आलू, पालक भी डाल दो और फिर उसे पास्ता भिंडी आलू पालक बिरयानी कहो।'
क्या आपने ट्राई किया 'मैक्रोनी समोसा'?
यह पहली बार नहीं है, जब भारतीय खाने के साथ इटालियन खाने का एक्सपेरिमेंट किया गया हो। इससे पहले समोसा और मैक्रोनी का फ्यूजन लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था। मैक्रोनी समोसा के वायरल वीडियो में एक व्यक्ति समोसे को तोड़कर उसके अंदर की सामग्री को दिखाता है। उसमें मसालेदार आलू और मटर के मिश्रण की जगह मसालेदार मैक्रोनी थी, जिसे भारतीय तरीके से मटर के साथ ही पकाया गया था।