समोसे के अंदर मैक्रोनी देखकर यूजर्स का घूमा सिर, स्विगी ने भी दी प्रतिक्रिया; देखिए वीडियो
सोशल मीडिया पर आजकल तरह-तरह के फूड एक्सपेरिमेंट के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों को कंफ्यूज कर देते हैं। इसी कड़ी में अब समोसा और मैक्रोनी का फ्यूजन लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। भारतीय स्नैक और इटालियन पास्ता के इस फ्यूजन को देखकर यूजर्स नाखुश हैं, जिसके बाद उन्होंने 'जस्टिस फॉर समोसा' अभियान शुरू कर दिया है। इस वीडियो में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी की जबरदस्त प्रतिक्रिया भी सुर्खियों में है।
इंस्टाग्राम पर साझा किया गया मैक्रोनी समोसे का वीडियो
इंस्टाग्राम यूजर @dillikachaska ने मैक्रोनी समोसा का एक वीडियो साझा किया है। इसमें एक व्यक्ति समोसे को तोड़कर उसके अंदर की सामग्री को दिखाता है। बहुत से लोगों को लगता है कि इसके अंदर मसालेदार आलू और मटर का मिश्रण होगा, लेकिन इस समोसे के अंदर मसालेदार मैक्रोनी है। हालांकि, इटालियन पास्ता को भारतीय तरीके से मटर के साथ पकाया गया था। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'कहां गया आलू को ढूंढो।'
यहां देखिए 'मैक्रोनी समोसे' का वीडियो
वीडियो ने स्विगी का ध्यान भी खींचा
मैक्रोनी समोसे के वीडियो को 68 लाख से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं। इस वीडियो ने जैसे ही स्विगी का ध्यान खींचा तो कंपनी ने भी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक मजेदार प्रतिक्रिया दी है। स्विगी ने लिखा, 'कुछ तो शर्म करो जनाब।' इसके अलावा कई लोगों ने इस संयोजन को लेकर निराशा और घृणा व्यक्त की। इतना ही नहीं, समोसे और मैक्रोनी प्रेमियों ने तो 'जस्टिस फॉर समोसा' और 'जस्टिस फॉर पास्ता' का अभियान ही शुरू कर दिया।
यूजर्स ने दीं ये मजेदार प्रतिक्रियाएं
कुछ यूजर्स वीडियो के कमेंट सेक्शन में इस अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन को देखकर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'भारतीय और इटालियन दोनों ही आत्महत्या कर लें।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आजकल स्ट्रीट विक्रेता वैज्ञानिकों की तुलना में अधिक एक्सपेरिमेंट करते हैं।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये अत्याचार बंद करो। समाज इन लोगों को स्वीकार नहीं करेगा।' एक अन्य यूजर ने सवाल करते हुए लिखा, ये हमारी मनपसंद चीजों को ही टारगेट क्यों कर रहे।
दिल्ली में मिलता है 'भिंडी का समोसा'
इससे पहले सोशल मीडिया पर दिल्ली के चांदनी चौक पर एक विक्रेता के भिंडी के समोसे बेचने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में विक्रेता समोसा तोड़कर उसके अंदर भिंडी दिखाते हुए उसमें आलू-मटर की सब्जी, मसाले और चटनी डालकर ग्राहक को पकड़ाता नजर आता है। विक्रेता का कहना था कि समोसे के अंदर भरी हुई भिंडी को इस तरह से पकाया जाता है कि उसमें कोई भी चिपचिपाहट नहीं होती है। इससे उसका स्वाद बढ़ जाता है।