Page Loader
क्रिसमस उपहार में शिक्षक को मिला स्तन दूध से बना साबुन, वायरल हुआ मामला
शिक्षक को उपहार में मिला स्तन दूध से बना साबुन

क्रिसमस उपहार में शिक्षक को मिला स्तन दूध से बना साबुन, वायरल हुआ मामला

लेखन गौसिया
Nov 21, 2023
05:22 pm

क्या है खबर?

क्रिसमस के मौके पर शिक्षकों को बच्चों के माता-पिता से कई उपहार मिलते हैं। इनमें से कुछ उपहार ऐसे होते हैं, जिनकी कल्पना नहीं की जा सकती। हाल ही में प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक के पॉडकास्ट पर दूसरे शिक्षक ने छात्र के माता-पिता द्वारा प्राप्त एक अनोखे उपहार का खुलासा किया है। शिक्षक ने बताया कि उसे बच्चे की माता के स्तन दूध से बनाया गया साबुन उपहार में मिला था। यह बात उसे महीनों बाद पता चला।

मामला

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, पॉडकास्ट करने वाले शिक्षक का नाम मिस्टर पी है। उन्होंने अपने पॉडकास्ट में अन्य शिक्षकों को आमंत्रित किया ताकि वे छात्रों और उनके माता-पिता से मिले सबसे मजेदार और अनोखे उपहारों के बारे में बता सके। इसमें एक अनाम शिक्षक ने खुलासा किया कि उसे एक बार उपहार में साबुन मिला था, जो बच्चे की माता के स्तन दूध ने बना था। इस उपहार के बारे में जानकर मिस्टर पी समेत हर कोई हैरान रह गया।

उपहार

बच्चे की माता ने एक महीनों बाद किया खुलासा

शिक्षक ने बताया, "मुझे एक बार छात्रा के माता-पिता की तरफ से साबुन उपहार में मिला था। इसे मैंने और मेरे पार्टनर ने घर पर इस्तेमाल भी किया। इसके कुछ महीनों के बाद बच्चे की माता ने मुझसे पूछा कि आपको उपहार पसंद आया? मैंने जवाब में कहां कि हां, जिसके बाद उन्होंने बताया कि यह उनके स्तन के दूध से बना था।" शिक्षक ने आगे कहा कि ये जानकर उन्हें इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा था।

सोशल मीडिया

टिक-टॉक पर साझा किया पॉडकास्ट

मिस्टर पी ने इस पॉडकास्ट की क्लिप को टिक-टॉक पर भी साझा किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'मैं गारंटी देता हूं कि यह किसी भी शिक्षक को अब तक मिला सबसे खराब क्रिसमस उपहार है।' इसके बाद यूजर्स भी इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं और अपना अनुभव साझा करने लगें। इनमें से एक यूजर ने लिखा, 'यकीनन ये जानने के बाद वह बच्चा शिक्षक को कभी पसंद नहीं आया होगा।'

अन्य मामला

स्तन दूध से सौंदर्य उत्पाद बनाकर बेचती है यह महिला 

अमेरिका के इडाहो में रहने वाली ब्रिटनी एड्डी नामक एक महिला स्तून दूध से सौंदर्य उत्पाद बनाने का व्यवसाय करती है। ब्रिटनी ने इस व्यवसाय को मामाज मैजिक मिल्क नाम दिया और इसमें वह स्तन दूध से साबुन, लोशन, क्रीम आदि जैसे उत्पाद बनाती हैं। उनका दावा है कि स्तन का दूध शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। यह झुर्रियों से छुटकारा पाने और त्वचा को चमकदार और जवां बनाने में मदद करता है।