अमेरिकी महिला ने स्तन दूध से बनाये साबुन और लोशन, शुरू किया अनोखा व्यवसाय
नवजात शिशु के लिए मां का दूध सबसे अच्छा भोजन होता है। इसमें बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं, जो बच्चे को बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं। हालांकि, अमेरिका के इडाहो में रहने वाली एक महिला ने स्तन के दूध से तरह-तरह के आकार वाले सौंदर्य उत्पाद बनाने का व्यवसाय शुरू किया है। यह महिला स्तन के दूध से साबुन और लोशन जैसे सौंदर्य उत्पाद बनाकर बेचती है, जिससे अब वह काफी लोकप्रिय हो गई है।
क्या है मामला?
स्तन दूध से सौंदर्य उत्पाद बनाने का व्यवसाय ब्रिटनी एड्डी नामक महिला ने 'मामाज मैजिक मिल्क' के नाम से शुरू किया। वह स्तन दूध से साबुन, लोशन, क्रीम आदि जैसे उप्ताद बनाती हैं। उनका दावा है कि स्तन का दूध शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। यह झुर्रियों से छुटकारा पाने में और त्वचा को चमकदार और जवां बनाने में मदद करता है। इसके अलावा यह खुजली वाली त्वचा को शांत भी करता है।
कैसे आया स्तन दूध से सौंदर्य उत्पाद बनाने का विचार?
ब्रिटनी ने मीडिया से बात करते हुए स्तन दूध से सौंदर्य उत्पाद बनाने के विचार के बारे में भी बताया है। उन्होंने कहा, "एक बार मैंने अपने स्तन दूध को फ्रिज में रखा था, लेकिन मेरे पति फ्रिज चालू करना भूल गए थे, जिसकी वजह से दूध खराब हो गया था। हालांकि, मैं इसे बर्बाद नहीं करना चाहती थी इसलिए मैंने कुछ चीजों को मिलाकर इससे साबुन बना दिया, जो मुझे अच्छा लगा।"
स्तन दूध से बने उत्पाद के इस्तेमाल से क्या फायदे मिलते हैं?
ब्रिटनी के मुताबिक, स्तन दूध में त्वचा को नमी देने वाले पोषक तत्व होते हैं। इसमें लॉरिक एसिड भी होता है, जिसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह त्वचा को शांत और ठंडा करने में मदद करता है। इसके अलावा मामाज मैजिक मिल्क के उत्पाद उम्र बढ़ने के लक्षणों और रूखी त्वचा से राहत दिलाते हैं। आप इन उत्पादों को चोट पर भी लगा सकते हैं क्योंकि स्तन के दूध से बने उत्पाद एंटी-ऑक्सीडेंट के रूप में भी काम करते हैं।
ब्रिटनी ने अगस्त में शुरू किया था व्यवसाय
ब्रिटनी ने मामाज मैजिक मिल्क का अपना व्यवसाय अगस्त में शुरू किया था। इसमें साबुन की कीमत 30 डॉलर (2,493 रुपए) है, वहीं क्रीम और लोशन जैसे उत्पादों की कीमत 15 डॉलर (1,246 रुपये) है। ब्रिटनी का यह व्यवसाय काफी लोकप्रिय हो गया है। इसके लिए उन्हें ढेर सारे ऑनलाइन ऑर्डर भी मिलते हैं। ब्रिटनी का कहना है कि स्तन दूध के बारे में आप खुद शोध करें ताकि आप इसके फायकों के बारे में खुद जान सकें।