पाकिस्तानी शख्स के घर 60वें बच्चे ने लिया जन्म, एक और शादी की बना रहे योजना
क्या है खबर?
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में रहने वाले सरदार हाजी जान मोहम्मद के घर 60वें बच्चे ने जन्म लिया है।
हाजी मोहम्मद का कहना है कि 1 जनवरी को उनके यहां 60वें बच्चे का जन्म हुआ। हालांकि, 60 बच्चों में से पांच बच्चों की मौत हो चुकी है, इस हिसाब से अब उनके 55 बच्चे जिंदा हैं और स्वस्थ हैं।
फिलहाल हाजी की तीन पत्नियां हैं, लेकिन अब वह चौथी शादी करने की योजना बना रहे हैं।
मामला
पेशे से डॉक्टर हैं हाजी मोहम्मद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 50 वर्षीय हाजी मोहम्मद पेशे से डॉक्टर हैं और घर के पास ही उनका एक क्लीनिक भी है।
उनके घर पर रविवार को उनके 60वें बच्चे ने जन्म लिया, जिसका नाम उन्होंने खुशहाल खान रखा है।
इतने बच्चे होने के बावजूद हाजी मोहम्मद और उनकी पत्नियां घर में और बच्चे चाहती हैं, इसलिए अब वह चौथी शादी करने की योजना बना रहे हैं।
इसके लिए उन्होंने सभी दोस्तों को लड़की देखने के लिए भी कह दिया है।
जानकारी
1999 में हुई थी हाजी मोहम्मद की पहली शादी
हाजी मोहम्मद की पहली शादी 1999 में हुई थी और पहली पत्नी से पैदा हुई उनकी पहली बेटी की उम्र अब 22 साल है। अभी कर उनके किसी भी बच्चे की शादी नहीं हुई है और सभी बच्चे फिलहाल पढ़ रहे हैं।
बयान
महंगाई के कारण परिवार को आर्थिक दिक्कतों का करना पड़ रहा है सामना
हाजी मोहम्मद के पास कोई बड़ा कारोबार नहीं है। वह अपने क्लीनिक से ही घर का पूरा खर्चा चलाते हैं।
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में आर्थिक संकट की वजह से पिछले तीन साल से महंगाई में हुई वृद्धि का सामना उन्हें भी करना पड़ रहा है। हालांकि, परिवार को खुश रखने और घर की जरुरतों को पूरा करने के लिए मैं खुद की मेहनत से खर्चों को पूरा करने की कोशिश करता हूं। इसके लिए कभी किसी से मदद नहीं मांगी।"
मांग
बच्चों को घूमाने के लिए हाजी मोहम्मद ने सरकार से की बस की मांग
हाजी मोहम्मद खुद घूमने के काफी शौकीन हैं और वह चाहते हैं कि उनके बच्चे भी पूरे पाकिस्तान की सैर कर सकें।
जब उनका परिवार छोटा था तो वह उन्हें कार में ले जाते थे, लेकिन अब सभी सदस्यों को कार में ले जाना मुमकिन नहीं है।
इस लिए हाजी मोहम्मद ने पाकिस्तान सरकार से बच्चों के लिए एक बस की मांग की है, ताकि वह अपने सभी बच्चों को एक साथ घुमा सकें।