कबाड़ी के घर में मिली पेंटिंग 55 करोड़ रुपये की निकली, ऐसे हुआ खुलासा
पाब्लो पिकासो स्पेन के महान चित्रकार थे। 8 अप्रैल, 1973 में पिकासो का देहांत हो गया था, लेकिन उनके द्वारा बनाई गई आज भी करोड़ों में बिकती हैं। ऐसे ही इटली में कैपरी द्वीप के रहने वाले एक व्यक्ति को अपने घर में एक पुरानी पिकासो की पेंटिंग मिली, उसकी पत्नी उससे नफरत करती थी, लेकिन इसकी कीमत करोड़ों निकली। आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
55 करोड़ से ज्यादा रुपये की है पिकासो की पेंटिंग
एंड्रिया लो रोसो ने बताया कि उनके पिता लुइगी को अपने घर में तहखाने की सफाई करते समय पेंटिंग मिली थी, जो 66 लाख डॉलर (55 करोड़ से ज्यादा रुपये) की पिकासो की निकली। ये पेंटिंग दशकों से घर में छिपी हुई थी। एंड्रिया ने आगे बताया कि उनके पिता कबाड़ विक्रेता थे और उन्हें नहीं पता था कि पिकासो कौन थे। इसके बावजूद उन्होंने इसे कबाड़ समझकर बेचा नहीं, लेकिन उनकी मां को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं थी।
पिकासो के हस्ताक्षर से पता चली पेंटिंग की प्रमाणिकता
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रिया का कहना है कि उनकी मां को यह पेंटिंग भयानक लगती थी, जिस कारण वह इसे घर में नहीं रखना चाहती थी और वह भी इस बात से परिचित नहीं थी कि पेंटिंग की कीमत इतनी ज्यादा थी। एंड्रिया ने बताया कि पेंटिंग पिकासो की है, यह तब पता चला जब उसकी नजर पेंटिंग के किनारे पर पड़ी, जहां पिकासो के हस्ताक्षर थे।
साल 1930-1936 के बीच बनाई गई है पेंटिंग
ऐसा माना जा रहा है कि यह करोड़ों रुपये की पिकासो पेंटिंग साल 1930 से 1936 के बीच बनाई गई थी। इसमें फ्रांसीसी फोटोग्राफर और चित्रकार डोरा मार का चित्र है। साल 1973 में पिकासो की मृत्यु से पहले उन्होंने 14,000 से अधिक पेंटिंग बनाई थीं। एंड्रिया ने द गार्जियन को बताया, "हमें इस पेंटिंग से पैसा कमाने में कोई दिलचस्पी नहीं है, ये हमारे लिए बहुमूल्य है।"
भारतीय महिला की बनाई हुई पेंटिंग 61.8 करोड़ रुपये में बिकी
अमृता शेरगिल एक प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार थीं और वह देश की सबसे मंहगी चित्रकार भी बन गईं हैं। दरअसल, बीते साल 16 सितंबर को उनकी साल 1937 की पेंटिंग 'द स्टोरी टेलर' 61.8 करोड़ रुपये में नीलाम हुई। यह किसी भारतीय कलाकार द्वारा हासिल की गई सबसे अधिक कीमत का विश्व रिकॉर्ड है। अमृता की इस पेंटिंग में कुछ महिलाएं अपने घर के बाहर गायों के साथ आराम फरमाती हुई नजर आ रही हैं।