दुनिया के सबसे बड़े कॉमिक संग्रह के मालिक ने बनाया रिकॉर्ड, पढ़ी तकरीबन 1 लाख कॉमिक्स
दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने अलग-अलग तरह के कारनामे कर अपना नाम गिनीज विश्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है। इसी कड़ी में अमेरिका के बॉब ब्रेटल नामक व्यक्ति का नाम जुड़ गया है। साल 2013 में बॉब ने 89,613 के साथ दुनिया के सबसे बड़े कॉमिक किताबों के संग्रह का रिकॉर्ड बनाया और अब उसे 1,38,000 तक पहुंचा दिया है। दिलचस्प बात यह है कि बॉब ने अपने संग्रह की 1 लाख से ज्यादा कॉमिक्स पढ़ी भी हैं।
बॉब ने 8 साल की उम्र से शुरू किया था कॉमिक्स जमा करना और पढ़ना
जब 1970 में बॉब सिर्फ 8 साल के थे तो उनके बड़े भाई ने उन्हें 10 कॉमिक्स के लिए कूपन दिया था। अपने स्थानीय कॉमिक बुक स्टोर में जाने और अमेजिंग स्पाइडर-मैन की एक प्रति लेने के बाद बॉब को इस किरदार से प्यार हो गया। इसके बाद कॉमिक्स पढ़ना और उन्हें जमा करना उनका आजीवन शौक बन गया। बॉब ने कॉमिक संग्रह अपने गैराज में रखा है। इसमें सैकड़ों कॉमिक्स को लगभग 500 लंबे आयताकार बक्सों में रखा है।
बॉब ने कॉमिक्स के लिए बनाया रखा है कॉमिक बुक रूप
बॉब अपनी अधिक कीमती कॉमिक्स को अपने घर में रखते हैं, जिसे वह कॉमिक बुक रूम कहते हैं। हालांकि, बॉब के कॉमिक बुक रूम में केवल कॉमिक किताबें ही नहीं हैं। वह इसका उपयोग अपनी यादगार वस्तुओं के बड़े संग्रह को प्रदर्शित करने के लिए भी करते हैं, जिसमें थोर का हथौड़ा, माजोलनिर से जुड़ी वस्तुएं, कैप्टन अमेरिका की ढाल और मूर्तिकार रैंडी बोवेन की सैकड़ों मूर्तियां हैं।
बॉब के पास है एक लाइब्रेरी
कॉमिक बुक रूम के अलावा बॉब के पास अपने संग्रह के लिए समर्पित एक कमरा है, जिसे वह लाइब्रेरी कहते हैं। कमरे में किताबों की अलमारियों के एक सेट में 331 मार्वल मास्टरवर्क्स हैं, जिनमें स्वर्ण युग (1938-1956) और रजत युग (1956-1970) की कॉमिक्स के संग्रहित संस्करण हैं। बॉब के पास डीसी कॉमिक्स के लिए एक बेहतरीन सेटअप भी है। कमरे में एक कोठरी भी है, जिसमें फर्श से छत तक कॉमिक्स के बक्से रखे हुए हैं।
ऑनलाइन और स्थानीय कॉमिक बुक शॉप से कॉमिक्स खरीदते हैं बॉब
बॉब अपनी कॉमिक्स को 2 अलग-अलग ऑनलाइन साइट्स और स्थानीय कॉमिक बुक शॉप से भी खरीदते हैं। वह डिस्काउंट के कारण ज्यादातर कॉमिक्स ऑनलाइन खरीदते हैं। बॉब का कहना है कि वह प्रति माह 100 नई कॉमिक्स पढ़ते हैं, जिनमें से 25-30 सुपरहीरो पर आधारित किताबे हैं। बॉब से अक्सर पूछा जाता है कि वह इतनी सारी कॉमिक्स पढ़ने के लिए समय कैसे निकालते हैं तो वह कहते कि एक कॉमिक बुक पढ़ने में उन्हें केवल 10-15 मिनट लगते हैं।