अमेजन पर बिक रही 25,999 रूपये की बाल्टी, लोग हैरान!

यह महंगाई का जमाना है, ऐसा आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा, लेकिन इतना कि बाल्टी तक 25,999 रूपये की मिले? चौंकिए मत! अमूमन बाजार में मिलने वाली बाल्टी 100-500 रुपये तक की होगी, किसी के लिए ये कीमत भी ज्यादा होगी और अमेजन पर एक साधारण सी बाल्टी 25,999 रूपये की मिल रही है। एक सोशल मीडिया यूजर ने इसकी एक फोटो भी शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है। आइए पूरी खबर जानें।
इस बाल्टी में क्या खास है, इसकी कीमत ज्यादा क्यों है? ऐसे सवाल आपके मन में भी उठ रहे होंगे, तो आपको बता दें कि इसमें कुछ भी खास नहीं है। ट्वीटर पर @vivekraju93 नाम के एक यूजर ने 25,999 रुपये वाली गुलाबी रंग की बाल्टी की तस्वीर शेयर की है, जो जमकर वायरल हो रही है। यूजर ने तस्वीर के साथ कैप्शन भी लिखा, 'अभी इसे अमेजन पर देखा और मुझे नहीं समझ आ रहा क्या करना है।'
Trust RCB to massively over-pay for a useless item.
— Vivek Raju (@vivekraju93) May 24, 2022
Our team is ❤️ pic.twitter.com/L9nucxlDfZ
आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेजन की वेबसाइट पर इस प्लास्टिक की बाल्टी की कीमत मूल रूप से 35,990 रुपये है, जो 28 फीसदी की छूट के बाद घटकर 25,999 रुपये रह जाती है।
बाल्टी कीमत को लेकर तो कई लोग मीम्स वगैरह शेयर कर ही रहे थे, लेकिन दिलचस्प बात ये भी है कि इन चीजों को खरीदने के लिए EMI का विकल्प भी उपलब्ध है। बाल्टी की कीमत ने तो सबको चौंकाया ही था, लेकिन जब लोगों ने इसे साइट पर 'आउट ऑफ स्टॉक' देखा तो और चौंक गए। सोल्ड आउट होने के बाद ट्वीटर पर यूजर्स यह लिखने लगे कि आखिर इस बाल्टी को खरीदा किसने?
अमेजन पर सिर्फ महंगी बाल्टी ही नहीं बल्कि महंगे बाथरूम मग भी बिक रहे हैं। एक अन्य यूजर ने भी ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें मग की कीमत 22,080 है और 55 प्रतिशत छूट के बाद उसकी कीमत 9,914 रुपये हो जाती है।
जानकारी के लिए बता दें कि कई बार विक्रेताओं से अपने सामान को लिस्ट करते समय ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जो कि बाल्टी और मग के मामले में भी हुआ। विक्रेता जब अपना सामान वेबसाइट पर लिस्ट करते हैं तो ऐसी गलती कर बैठते हैं और जब उन्हें अपनी गलती दिखाई देती है तो उसे वह तब ठीक कर देते हैं। भले ही यह एक गलती है, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स अमेजन को ट्रोल कर रहे हैं।