LOADING...
जॉक कॉमिक के सबसे प्रसिद्ध 'जोकर कवर' की असली कलाकृति होगी नीलाम, जानिए कीमत 
जोकर कॉमिक का असली कवर होगा नीलाम (तस्वीर: हेरिटेज ऑक्शन्स)

जॉक कॉमिक के सबसे प्रसिद्ध 'जोकर कवर' की असली कलाकृति होगी नीलाम, जानिए कीमत 

लेखन सयाली
Jun 08, 2025
12:38 pm

क्या है खबर?

मार्क सिम्पसन स्कॉटलैंड के एक कॉमिक बुक लेखक और कार्टूनिस्ट हैं, जो 'द बैटमैन स्टोरी: द ब्लैक मिरर' जैसी कॉमिक लिखने के लिए मशहूर हैं। उन्हें लोग जॉक नाम से भी जानते हैं और उन्होंने इसी नाम की एक कॉमिक भी बनाई थी। इस कॉमिक की कवर कलाकृति सभी लोगों के मन को भाई थी। इसमें जोकर की हस्ती हुई तस्वीर बनी है, जिसके सिर पर उड़ते हुए चमगादड़ दिखाई देते हैं। अब इस कवर की नीलामी होने वाली है।

नीलामी

कब और कहां होगी इस कवर की नीलामी?

जॉक कॉमिक के इस प्रसिद्ध कवर को टेक्सास के 'हेरिटेज ऑक्शन्स' नामक नीलामीघर द्वारा नीलाम करवाया जा रहा है। इस वस्तु को 'जॉक डिटेक्टिव कॉमिक्स #880 जोकर कवर ओरिजिनल आर्ट' नाम दिया गया है, जिसे सिम्पसन ने 2011 में बनाया था। इसकी नीलामी 26 से 29 जून तक चलेगी और लोग इसे खरीदने के लिए 27 जून तक बोली लगा सकते हैं। फिलहाल इसकी अनुमानित कीमत 37 लाख रुपये तक तय की गई है।

सिम्पसन

सिम्पसन ने इस नीलामी पर जताई खुशी

जॉक यानि सिम्पसन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपनी खुशी जताई है। उन्होंने भावुक हो कर लिखा, " यह वह कलाकृति है, जिससे मैं सबसे ज्यादा जुड़ा हुआ हूं।" उन्होंने इस असली एडिशन को कॉमिक के प्रकाशित होने के तुरंत बाद ही बेच दिया था। जिस व्यक्ति को यह कवर बेचा गया था, वही अब इसे नीलाम करवा रहा है। सिम्पसन ने बताया की नीलामी में उन्हें कोई हिस्सा नहीं मिल रहा, लेकिन वह फिर भी उत्साहित हैं।

Advertisement

कवर

क्या है इस कवर की खासियत?

यह कवर वाकई देखने में डरावना लगता है और इसे पूरी तरह काले और सफेद रंगों में बनाया गया है। कवर में जोकर की आखें बहुत बड़ी-बड़ी बनाई गई हैं, जिनमें पुतलियों की जगह बैटमैन का मास्क दिखाई देता है। सैकड़ों छोटे चमगादड़ जोकर के चेहरे की आकृति बनाते हैं, जिससे पता चलता है कि वह हमेशा बैटमैन के बारे में ही सोचता रहता है। बता दें कि DC में बैटमैन और जोकर एक दूसरे के दुश्मन होते हैं।

Advertisement

अन्य वस्तुएं

नीलामी में उपलब्ध होंगे ये अन्य कॉमिक कवर

जॉक कॉमिक के कवर के साथ-साथ हेरिटेज ऑक्शन्स कई अन्य कॉमिक की भी नीलामी आयोजित करने वाला है। इस नीलामी में स्टार वार्स की कॉमिक के असली कवर की कलाकृति भी उपलब्ध होगी, जिसकी कीमत 8 लाख रुपये तक तय की गई है। इसके अलावा, सभी के चहीते स्पाइडर मैन की कॉमिक के असली कवर की कलाकृति भी नीलाम की जाएगी, जिसकी अनुमानित कीमत 13 लाख रुपये तय की गई है।

Advertisement