Page Loader
उत्तर प्रदेश: जनता कर्फ्यू के दौरान जन्मी बच्ची, परिजनों ने नाम रखा 'कोरोना'

उत्तर प्रदेश: जनता कर्फ्यू के दौरान जन्मी बच्ची, परिजनों ने नाम रखा 'कोरोना'

लेखन अंजली
Mar 24, 2020
01:21 pm

क्या है खबर?

दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस का कहर बढ़ रहा है, जिसकी वजह से दुनिया के तमाम लोग दहशत में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अलग-अलग देशों समेत भारत भी इस कोरोना नामक आतंक से अछूता नहीं है, लेकिन इसी बीच एक ऐसा मामला आया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल, जनता कर्फ्यू के दौरान एक बच्ची ने जन्म लिया, जिसका नाम उसके परिजनों ने 'कोरोना' रख दिया। आइए इस मामले के बारे में जानते हैं।

मामला

बच्ची का नाम रखा 'कोरोना'

यह आश्चर्यजनक मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का है, जहां के अस्पताल में जन्मी एक बच्ची का नाम उसके परिजनों ने 'कोरोना' रखा है। दरअसल, सोहगौरा निवासी रागिनी त्रिपाठी का मायका देवरिया में है, जहां वह कुछ दिनों से रह रही थी। रविवार की सुबह उन्हें प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए। महिला जिला अस्पताल में डॉक्टरों की मदद से नॉर्मल डिलीवरी हुई और रागिनी ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।

बयान

बच्ची का जन्म जनता कर्फ्यू के दिन हुआ इसलिए उसका नाम 'कोरोना' रखा

बेटी के जन्म के बाद से ही परिवार में खुशियां छा गई। बच्ची का जन्म जनता कर्फ्यू के दिन हुआ है इसलिए परिजनों ने बिटिया का नाम 'कोरोना' रख दिया। रागिनी के पिता अरुण पांडेय और देवर नीतेश त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना नाम भले ही जेहन में लोगों के बीच दहशत पैदा करता हो, लेकिन इसने जीवन में सफाई के महत्व को भी सपष्ट कर दिया है इसलिए बच्ची का इससे अच्छा कोई और नाम नहीं हो सकता है।

जानकारी

परिवार में दो पीढ़ी बाद जन्मी है बेटी

उन्होंने आगे बताया कि परिवार में दो पीढ़ी बाद बेटी हुई है, जो सौभाग्य की बात है। लेकिन खास बात यह है कि उसके जन्म लेने पर शाम को देश में ताली बजी और जब उनकी बच्ची बड़ी होगी, तो उसे यह बताया भी जाएगा।