न्यूयॉर्क: चूहों को मारने के लिए निकाली गई नौकरी, सैलरी 1 करोड़ रुपये से अधिक
अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक ऐसी नौकरी निकाली गई है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। इस नौकरी की सैलरी भारत के सरकारी ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारियों से भी ज्यादा है। दरअसल, शहर में चूहों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिससे निपटने के लिए मेयर ने ऐसी नौकरियां निकाली हैं, जिनमें चुने गए उम्मीदवारों को चूहे मारने होंगे और उनकी सैलरी करोड़ों रुपये में होगी।
'डायरेक्टर ऑफ रोडेन्ट मिटिगेशन' के नाम से निकाली गईं नौकरियां
न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स के प्रशासन ने 'डायरेक्टर ऑफ रोडेन्ट मिटिगेशन' की पोस्ट निकाली है। रोडेन्ट में चूहे और गिलहरी जैसे कई जीव आते हैं, लेकिन इस पोस्ट में खास तौर पर चूहों को मारने के लिए भर्ती की घोषणा की गई है।
करोड़ों रुपये में होगी पोस्ट के लिए चयनित उम्मीदवारों की सैलरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोस्ट में बताया गया है कि इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 1,20,000 डॉलर (लगभग 98 लाख रुपये) से लेकर 1,70,000 डॉलर (लगभग 1.39 करोड़ रुपये) के बीच सैलरी दी जाएगी। नौकरी के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार न्यूयॉर्क का ही निवासी होना चाहिए और वह ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके साथ ही इस नौकरी के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का चूहों को मारने के प्रति दृढ़ संकल्पित और जुझारू होना आवश्यक है।
बढ़ते कचरे के कारण बढ़ रही चूहों की संख्या
शहर के स्वच्छता विभाग का कहना है कि न्यूयॉर्क में पिछले दो साल की तुलना में 2022 के शुरुआती आठ महीनों में चूहों की संख्या 70 प्रतिशत बढ़ गई है। विभाग के मुताबिक, शहर में चूहों की संख्या बढ़ने के पीछे का कारण बढ़ता कचरा है, इसलिए नए कानून के तहत रात 8:00 बजे के बाद सड़क पर कूड़ा डालने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। फिलहाल कचरा बाहर डालने का समय शाम 4:00 बजे तक है।
शहर में लोगों से ज्यादा चूहों की आबादी
साल 2014 की एक स्टडी में यह बात सामने आई थी कि न्यूयॉर्क में चूहों की आबादी इंसानी आबादी से दोगुना है। तब यहां लगभग 1.8 करोड़ चूहे थे। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, मेयर ने पिछले महीने ही कहा था कि उन्हें चूहों से नफरत है और वह उन्हें मारने का प्लान कर रहे हैं। हालांकि बजट की कमी के कारण लगभग 4,700 रिक्त पदों में कटौती करने के बाद अब इस नौकरी की नोटिफिकेशन आई है।
भारत में चूहे को मारने पर हुआ था केस
जहां अमेरिका में चूहा मारने पर करोड़ों रुपये दिए जा रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के बदायूं में चूहे को मारने के लिए एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मनोज कुमार नामक आरोपी शख्स ने चूहे की पूंछ में पत्थर बांधकर उसे नाले में डुबोकर मारने की कोशिश की और फिर उसे नाले में ही फेंक दिया। इस नजारे को देखकर गुस्साए पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने चूहे को बाहर निकाला और आरोपी के खिलाफ शिकायत कराई।