महारानी एलिजाबेथ की ताजपोशी में पहना हार होगा नीलाम, 22 करोड़ रुपये में बिकने की उम्मीद
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़ी वस्तुओं के जरिए वह अक्सर सुर्खियों में आती रहती हैं। इसी कड़ी में 500 हीरों से बना 18वीं सदी का एक हार भी शामिल हो गया है, जिसे महारानी की ताजपोशी में पहना गया था। यह हार एक नीलामी में 20 लाख पाउंड (22 करोड़ से ज्यादा रुपये) में बिक सकता है। आइए इस नीलामी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
किस नीलामी घर द्वारा बेचा जा रहा हार?
300 कैरेट के बने इस हार की नीलामी स्विट्जरलैंड के शहर जिनेवा में स्थित सोथबी नीलामी घर द्वारा आयोजित की गई है। नीलामी घर का अनुमान है कि यह हार 13 लाख पाउंड से 20 लाख पाउंड (15 करोड़ से लेकर 22 करोड़ से ज्यादा रुपये) के बीच बिक सकता है। नीलामी घर के मुताबिक, यह हार महारानी की ताजपोशी के अलावा किंग जॉर्ज VI के राज्याभिषेक में भी मार्केस ऑफ एंगलसी परिवार के सदस्यों द्वारा पहना गया था।
शाही खजाने का हिस्सा है हार- एंड्रेस व्हाइट कोरियल
3 लेयर का यह हार सोथबी के कई आउटलेट में प्रदर्शित किया जाएगा। कुछ आभूषण इतिहासकारों का मानना है कि इस हार में उस कुख्यात आभूषण के हीरे जड़े हुए हैं, जिसने फ्रांस की दिवंगत रानी मैरी एंटोनेट के लिए एक विवाद खड़ा कर दिया था। उन पर इस हार का भुगतान न करने का झूठा आरोप लगाया गया था सोथबी में शाही बिक्री के अध्यक्ष एंड्रेस व्हाइट कोरियल ने मीडिया को बताया, "यह शाही खजाने का हिस्सा है।"
कब नीलाम होगा हार?
कोरियल ने बताया कि यह हार 50 साल बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित होगा। उन्होंने आगे बताया, "यह हार एक निजी एशियाई संग्रह से लिया गया है और आगामी 11 नवंबर को जिनेवा के सोथबी नीलामी घर द्वारा बेचा जाएगा।" नीलामी घर की वेबसाइट www.sothebys.com पर 25 अक्टूबर से ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी। अगर आप इस हार को खरीदने की इच्छा रखते हैं तो सोथबी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ज्यादा से ज्यादा बोली लगाएं।
महारानी एलिजाबेथ द्वारा हवाई यात्रा के दौरान लिखे नोट्स हुए नीलाम
पिछले महीने ब्रिटिश एयरवेज की एक फ्लाइट अटेंडेंट इवांस के संग्रह से कुछ ऐसे नोट्स मिले थे, जिसमें लिखा है कि महारानी एलिजाबेथ हवाई यात्रा के दौरान क्या-क्या करती थीं। ये नोट्स 35 साल पुराने हैं, जिन्हें दिवंगत महारानी एलिजाबेथ ने साल 1989 में सिंगापुर और मलेशिया के दौरे के दौरान लिखा था। इन नोट्स की नीलामी यूनाइटेड किंगडम (UK) में स्थित हैनसन नीलामी घर द्वारा ऑनलाइन आयोजित की गई थी, जिसमें ये 760 डॉलर यानी 58,000 रुपये में बिके।