LOADING...
आयरलैंड: यहां रात के समय आ रही हैं रहस्यमयी आवाजें, लोग डरे
आयरलैंड के एक शहर से आ रही हैं रहस्यमयी आवाजें

आयरलैंड: यहां रात के समय आ रही हैं रहस्यमयी आवाजें, लोग डरे

लेखन अंजली
Nov 16, 2023
12:23 pm

क्या है खबर?

आयरलैंड के एक छोटे-से शहर पर रहस्यमयी आवाजों ने कब्जा कर लिया है, जिसके कारण वहां के लोगों को रात के समय जागना पड़ रहा है। बेलफास्ट से लगभग 80 किलोमीटर पश्चिम में स्थित 20,000 की आबादी वाले शहर ओमाग में कई हफ्तों से रहस्यमय आवाजें जारी हैं। स्थानीय पार्षद स्टीफन डोनेली ने कहा कि परेशान करने वाली आवाज मामूली लग सकती है, लेकिन कुछ निवासियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है। आइए पूरा मामला जानते हैं।

मामला

कहां से आ रही हैं ये आवाजें?

शहर के अधिकारी अभी इस बात का पता नहीं लगा पाए हैं कि इन आवाजों का कारण क्या है और ये कहां से आ रही हैं। स्टीफन ने BBC को बताया, "हमें तथ्यों को स्थापित करना होगा और इसकी तह तक जाना होगा और फिर इसे हल करने के लिए कार्रवाई करनी होगी।" उन्होंने आगे कहा, "हो सकता है कि ये मौसम से संबंधित हो, लेकिन ये चीजें अक्सर सरल नहीं होती हैं और इसके कई स्रोत हो सकते हैं।"

जानकारी

कुछ ही हफ्तों में पूरे शहर में फैल गई ये आवाजें- स्टीफन

स्टीफन ने यह भी बताया कि अक्टूबर के अंत में ओमाग के एक क्षेत्र के निवासियों ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन यह घटना तब से शहर के अन्य हिस्सों में भी फैलती जा रही है। उन्होंने कहा, "शहर के निवासियों ने बताया कि आवाजें गुनगुनाहट या भिनभिनाहट जैसी हैं, जो कि वाहनों के शोर से अलग है।" ओमाग जिला परिषद ने आवाजों की जांच शुरू कर दी है, लेकिन उन्हें अब तक सफलता नहीं मिली।

Advertisement

बयान

आवाजों का पता लगाना हो रहा मुश्किल- परिषद प्रवक्ता

अब तक की जांच बेनतीजा रहने पर परिषद का कहना है कि वे ऑडियो विशेषज्ञों को बुलाने की तैयारी कर रहे हैं। BBC के मुताबिक, परिषद के एक प्रवक्ता ने कहा कि आवाजों का स्रोत ढूंढना मुश्किल हो रहा है। बता दें कि यह स्थिति 1970 के दशक के 'ब्रिस्टल हम' की याद दिलाती है, जब ब्रिटेन के ब्रिस्टल शहर में सैकड़ों लोगों ने एक अजीब-सी भिनभिनाहट की आवाज की सूचना दी थी।

Advertisement

अन्य मामला

केरल से भी सामने आया था ऐसा ही मामला

यह घटना, जिसे 'द हम' के नाम से जाना जाता है, पिछले कई दशकों से ऑस्ट्रेलिया सहित दुनियाभर में कई जगह रिपोर्ट की गई हैं। हालांकि, ये रहस्यमयी आवाजें कहां से आती हैं, इसके बारे में कई भी जानकारी मौजूद नहीं हैं। ऐसा ही एक मामला भारत से भी सामने आया था। इसी साल केरल में कोट्टायम जिले में रहने वाले लोगों के बीच जमीन के नीचे से आ रही रहस्यमयी आवाजों ने चिंता पैदा कर दी थी।

Advertisement