दिल्ली मेट्रो में युवकों ने डेनिम स्कर्ट पहनकर की यात्रा, वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अक्सर कई हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। उनमें कुछ लोग अनोखे कपड़े पहनकर लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करते हैं। इसी कड़ी में अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 2 युवक दिल्ली मेट्रो में डेनिम स्कर्ट पहकर यात्रा करते नजर आ रहे हैं। उनके इस अनोखे आउटफिट्स ने कई लोगों का ध्यान खींचा है। वायरल वीडियो पर कुछ यात्रियों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं।
युवकों ने टी-शर्ट के साथ पहनी डेनिम स्कर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर भव्य कुमार और समीर खान नामक 2 यूजर्स ने 16 अप्रैल, 2023 को एक वीडियो पोस्ट किया था, जो अब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों युवक टी-शर्ट के साथ लॉन्ग डेनिम की स्कर्ट पहने हुए दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते हुए नजर आ रहे है। यह वीडियो शूट करते समय उन्होंने अपने आसपास खड़े यात्रियों की अजब-गजब प्रतिक्रियाएं को भी रिकॉर्ड किया, जिसे वीडियो में भी दिखाया गया है।
वायरल हो रहा है युवकों का वीडियो
वीडियो शेयर किए जाने के बाद से इसे 2 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है और 20,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कुछ यूजर्स ने युवकों के आउटफिट्स और वीडियो पर मजेदार कमेंट भी किए हैं।
यहां देखिए युवकों का वीडियो
वीडियो देख लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लड़को के लिए इन आउटफिट्स को नॉर्मलाइज करने की बात कही है क्योंकि लड़के अक्सर बोलते है कि उनके पास शर्ट-पैंट के अलावा पहनने के लिए ज्यादा कपड़े नहीं होते। दूसरे यूजर ने लिखा, 'वाह... डेनिम लुंगी।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'जब लड़कियां लड़को जैसे कपड़े पहन सकती हैं तो हम लड़के क्यों नहीं।' एक अन्य ने लिखा, 'अगर लुंगी पहन सकते हैं तो स्कर्ट क्यों नहीं। रूढ़िवादिता खत्म करें।'
न्यूजबाइट्स प्लस
इससे पहले सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो में मिनी स्कर्ट और बिकनी जैसे कपड़े पहनकर सफर कर रही एक युवती का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) दिल्ली मेट्रो में डांस वीडियो और रील्स न बनाने की अपील कर रहा है। दरअसल, ऐसा करने से सहयात्रियों को परेशानी होती है, इसलिए ऐसा करने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। हालांकि, ऐसा करने पर जुर्माने का कोई नियम नहीं है।