दिल्ली मेट्रो में वीडियो और रील्स बनाने पर प्रतिबंध, DMRC ने फिर जारी की अपील
क्या है खबर?
दिल्ली मेट्रो के डिब्बों में वीडियो और रील्स बनाने पर रोक लगाते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने फिर एक अपील जारी की है।
ट्विटर पर जारी अपील में DMRC ने लिखा, 'मेट्रो में ट्रैवल करें, ट्रबल नहीं। दिल्ली मेट्रो में पैसेंजर बने, परेशानी नहीं।'
इसमें आगे लिखा है, 'दिल्ली मेट्रो में रील्स, वीडियो और इस तरह की अन्य गतिविधियों से यात्रियों को परेशानी होती है। यह दिल्ली मेट्रो में पूरी तरह से प्रतिबंधित है।'
संदेश
पहले भी जारी हो चुकी है ऐसी अपील
DMRC समय-समय पर ऐसे संदेश जारी करता रहता है। पिछले दिनों 'शोले' फिल्म की बसंती और 'RRR' फिल्म के गाने 'नाचो-नाचो' पर भी दिल्ली मेट्रो ने मीम शेयर कर लोगों से वीडियो और रील्स न बनाने की अपील की थी।
पिछले दिनों मेट्रो में मंजुलिका का गेटअप बनाकर एक महिला के टहलने और लोगों को डराने का वीडियो सामने आया था।
बता दें कि मेट्रो के अंदर रील्स और वीडियो बनाने पर जुर्माने का कोई नियम नहीं है।
ट्विटर पोस्ट
दिल्ली मेट्रो ने ट्विटर पर जारी की अपील
मेट्रो में Travel करें
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) March 13, 2023
Trouble नहीं#DelhiMetro pic.twitter.com/heu0osoUSB