
अमेरिका: नीलाम होगी परमाणु बम के विकास से संबंधित रिपोर्ट, ओपेनहाइमर ने किए हुए हैं हस्ताक्षर
क्या है खबर?
ऐतिहासिक चीजों को खरीदने के लिए दुनियाभर में लोग दिलचस्पी दिखाते हैं। इसी क्रम में अब 1945 की परमाणु बम के विकास से संबंधित एक रिपोर्ट अमेरिका में नीलाम होने वाली है।
इस अत्यंत दुर्लभ और ऐतिहासिक रिपोर्ट पर परमाणु हथियार विकसित करने की मैनहट्टन परियोजना में शामिल वैज्ञानिक रॉबर्ट ओपेनहाइमर समेत अन्य योगदानकर्ताओं के हस्ताक्षर हैं।
आरआर ऑक्शन नामक नीलामी कराने वाली कंपनी इस दुर्लभ रिपोर्ट की नीलामी करवा रही है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
नीलामी
कब होगी इस ऐतिहासिक रिपोर्ट की नीलामी?
इस रिपोर्ट की नीलामी 13 मार्च को स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगी, जो 30 मिनट चलेगी। इसकी कीमत 32,211 डॉलर (26.70 लाख रुपये) रखी गई है।
आरआर ऑक्शन कंपनी को हेनरी डी स्मिथ द्वारा लिखित ये रिपोर्ट मिली, जिसका नाम 'परमाणु बम: अमेरिकी के तत्वावधान में सैन्य उद्देश्यों के लिए परमाणु ऊर्जा का उपयोग करने के तरीकों के विकास का एक सामान्य विवरण, 1940-1945' है।
यह रिपोर्ट अगस्त, 1945 में गोपनीय तौर पर छापी गई थी।
हस्ताक्षर
ओपेनहाइमर समेत इन बड़े नामों ने किए हस्ताक्षर
हस्ताक्षर करने वाले नामों में जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर और नोबेल पुरस्कार विजेता एनरिको फर्मी, अर्नेस्ट लॉरेंस, जेम्स चैडविक, हेरोल्ड उरे और इसिडोर आई रबी शामिल हैं।
हस्ताक्षर फाउंटेन पेन से किए गए हैं, जो शीर्षक पेज पर प्रदर्शित है।
हेनरी ने परमाणु ऊर्जा के प्रारंभिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें मैनहट्टन परियोजना में भागीदारी, अमेरिकी परमाणु ऊर्जा आयोग (AEC) में सदस्यता और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) में अमेरिकी राजदूत के रूप में कार्य करना शामिल था।
विवरण
परमाणु बम से संबंधित पहली सार्वजनिक रिपोर्ट
वाशिंगटन में युद्ध विभाग के सचिव जनरल लेस्ली ग्रोव्स और नेली वी सैंडरसन ने ये सभी हस्ताक्षर करवाए थे।
यह रिपोर्ट पहली बार हिरोशिमा और नागासाकी पर हुए हमलों के कुछ दिनों बाद जारी की गई थी।
माना जा रहा है कि यह परमाणु बम के निर्माण पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध पहली रिपोर्ट है।
अमेरिका में परमाणु बम का निर्माण जुलाई, 1945 में हुआ था, जिसके बाद 6 और 9 अगस्त को हिरोशिमा और नागासाकी पर हमले हुए।
फिल्म
ओपेनहाइमर के जीवन पर बनाई गई है फिल्म
परमाणु बम के बनने और इससे संबंधित घटनाओं को क्रिस्टोफर नोलन की 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'ओपेनहाइमर' में दर्शाया गया है। इस फिल्म को कई अवार्ड मिले हैं और इस साल के ऑस्कर में भी यह फिल्म नॉमिनेट की गई है।
यह फिल्म एक रोमांचक बायोग्राफी ड्रामा है, जो हमें अमेरिकी भौतिक वैज्ञानिक ओपेनहाइमर की जिंदगी में झांकने का मौका देती है। इस फिल्म में सिलियन मर्फी ने उनका किरदार अदा किया है।