
मुंबई मेट्रो में साइकिल लेकर चढ़ गया युवक, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
दिल्ली मेट्रो से जुड़े कई अजीबोगरीब वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अब ऐसा लगता है कि धीरे-धीरे मुंबई मेट्रो से भी ऐसे वीडियो आने लगेंगे और इसकी शुरुआत भी हो चुकी है।
दरअसल, इंटरनेट पर मुंबई मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक मेट्रो के अंदर साइकिल लेकर यात्रा करते हुए नजर आ रहा है।
आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
सोशल मीडिया
युवक ने यात्रा को बताया कमाल का अनुभव
मेट्रो पर साइकिल ले जाने वाले युवक का नाम हर्षित अनुराग है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो साझा किया है।
वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मुंबई की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर साइकलिंग करना और फिर मेट्रो में साइकिल के साथ यात्रा करना कमाल का अनुभव है। इस तरह आप शहर के अलग-अलग हिस्सों में घूम सकते हैं और अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे सकते हैं।'
वीडियो
वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में हर्षित अपनी साइकिल के साथ मेट्रो स्टेशन पहुंचकर सबसे पहले टिकट लेते हैं।
इसके बाद वह अपनी साइकिल को लेकर एस्केलेटर से प्लेटफॉर्म पर चढ़ते हैं और फिर मेट्रो के अंदर साइकिल के लिए बने एक खांचे पर उसे फिट कर देते हैं।
साइकिल के बगल में ही एक फोल्डेबल सीट होती है, जिस पर हर्षित बैठ जाते हैं। इसके बाद अपने गंतव्य पर पहुंचने के बाद वह साइकिल चलाते हुए चले जाते हैं।
सुविधा
मुंबई मेट्रो में मौजूद है अनोखी सुविधा
यकीनन आप सोच रहे होंगे कि आखिर इतनी चेकिंग के बावजूद हर्षित मेट्रो के अंदर साइकिल कैसे ले गया?
दरअसल, मुंबई मेट्रो के लिए यह कोई नई बात नहीं है। यहां येलो लाइन 2A और रेड लाइन 7 पर साइकिल ले जाने की सुविधा दी जाती है।
मेट्रो के हर डिब्बे में साइकिल के लिए एक पार्किंग स्लॉट है, जिसमें एक समय में एक साइकिल रखी जा सकती है। इसके लिए अतिरिक्त शुल्क की भी जरूरत नहीं होती है।
प्रतिक्रिया
यूजर्स ने दीं ये प्रतिक्रियाएं
इस वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'यह युवक परिवहन के लिए एक परिवहन वाहन को दूसरे परिवहन वाहन में ले जा रहा है।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'मेरे ख्याल से यह एक अच्छी सुविधा है।'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'साइकिल को एस्केलेटर से ले जाने की अनुमति नहीं है। इसके लिए लिफ्ट को उसी के हिसाब से डिजाइन किया गया है।'