युवक ने अपने मुंह से गर्लफ्रेंड के मुंह में डाला गोलगप्पे का पानी, लोगों बोले- घिनौना
कई लोगों के लिए अजीबोगरीब रील बनाना एक "महत्वपूर्ण" काम बन गया है और वे इससे लगातार सुर्खियां बटोर भी रहे हैं। इसी कड़ी में एक और वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक गोलगप्पे का पानी पीता है और फिर उसे अपनी गर्लफ्रेंड के मुंह में थूक देता है। ऐसा करना जोड़े को जितना अच्छा लगा, सोशल मीडिया यूजर्स को उतना ही घिनौना। आइए मामला जानते हैं।
तेजी से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफर्मों पर वायरल हो गई वीडियो
यह वीडियो तेजी से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा हो रहा है, लेकिन इसे सबसे पहले एक्स पर डेसी मेजितो नाम के यूजर ने शेयर किया था। इसके साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'ये सही तरीका है गोलगप्पे खाने का।' वीडियो में जोड़ा गोलगप्पे की एक रेहड़ी के सामने खड़ा है। गोलगप्पे खाने के बाद युवक गोलगप्पे का पानी पीता है और उसे अपनी गर्लफ्रेंड के मुंह में डाल देता है।
यहां देखिए वायरल वीडियो
यूजर्स बोले- मत करो ऐसे वीडियो शेयर
वीडियो को गुरुवार 23 नवंबर को एक्स पर सामने आया और तब से इसे 48,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने इसकी निंदा भी की और इसे बिल्कुल घृणित बताया है। एक यूजर ने लिखा, 'मैं इसे अनदेखा करना चाहता हूं।' एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, 'फॉलोअर्स के मानसिक स्वास्थ्य के हित में ऐसे वीडियो रात या सुबह में साझा नहीं किए जाने चाहिए।'
लोगों ने गोलगप्पे के विक्रेता की प्रतिक्रिया पर भी दिया ध्यान
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने गोलगप्पे बचे रहे युवक के चेहरे पर घृणित भाव की ओर भी इशारा किया। एक यूजर ने कंमेंट किया, 'मुझे यकीन है कि विक्रेता ने दुकान कहीं और शिफ्ट कर ली है।' एक अन्य ने लिखा, 'पानीपुरी वाले की प्रतिक्रिया अमूल्य है।' बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया हो। इससे पहले दिल्ली मेट्रो में भी एक जोड़े ने ऐसा कुछ किया था।
प्रेमी-प्रेमिका ने एक-दूसरे के मुंह में डाली थी कोल्ड ड्रिंक
एक्स पर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की कोल्ड ड्रिंक पीकर अपने मुंह से उसे अपने पुरुष साथी के मुंह में डालती है। इसके बाद लड़का अपने मुंह से इस कोल्ड ड्रिंक को लड़की के मुंह में डालता है, जिसे वो वापस लड़के के मुंह में डाल देती है। यूडर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'क्या दिल्ली मेट्रो को अब बंद कर देना चाहिए? या यह मनोरंजन के लिए एक बेहतरीन जगह है?'