दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल, आपत्तिजनक हरकतें करता नजर आया जोड़ा
क्या है खबर?
अपनी बेहतर सुविधा के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध दिल्ली मेट्रो हालिया समय में गलत कारणों से चर्चा में रही है और इसके अंदर के ऐसे कई वीडियो आए हैं, जिन पर विवाद हुआ है।
इसी कड़ी में अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जोड़ा मेट्रो के अंदर आपत्तिजनक हरकत करते हुए नजर आ रहा है।
वीडियो की रिकॉर्डिंग की सही तारीख अज्ञात है, लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा है।
वायरल वीडियो
वीडियो में क्या है?
एक्स पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की कोल्ड ड्रिंक पीती है और फिर अपने मुंह से उसे अपने पुरुष साथी के मुंह में डालती है।
इसके बाद लड़का अपने मुंह से इस कोल्ड ड्रिंक को लड़की के मुंह में डालता है, जिसे वो वापस लड़के के मुंह में डाल देती है।
एक यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'क्या दिल्ली मेट्रो को अब बंद कर देना चाहिए? या यह मनोरंजन के लिए एक बेहतरीन जगह है?'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वायरल वीडियो
क्या अब दिल्ली मेट्रो बंद कर देना चाहिए?
— SHASHIKANT YADAV (@ShashikantY10) October 10, 2023
या यह एक मनोरंजन का अति उत्तम स्थान है??
🚇Ⓜ️🚇Ⓜ️🚇Ⓜ️🚇🚆🚉🚊#viralreels#delhimetro#trending2023#ViralVideos#ShopeePromo1010
#Israel_under_attack #GazaUnderAttack #Gaza pic.twitter.com/4x8AbAe47U
मामला
यूजर्स ने बताया ध्यान आकर्षित करने का प्रयास
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने वीडियो के प्रति अपनी कड़ी अस्वीकृति व्यक्त की, जिसे उन्होंने ध्यान आकर्षित करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास माना।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) सोशल मीडिया के माध्यम से सक्रिय रूप से जागरूकता को बढ़ावा दे रहा है और यात्रियों से बार-बार आग्रह कर रहा है कि अगर वे ऐसी घटनाओं को देखते हैं तो तुरंत रिपोर्ट करें।
अन्य वीडियो
दिल्ली मेट्रो में बीड़ी सुलगाते नजर आया था बुजुर्ग व्यक्ति
पिछले कुछ महीनों में दिल्ली मेट्रो के अंदर के ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें सार्वजनिक स्थल के हिसाब से ठीक नहीं कहा जा सकता।
इनमें जोड़ों को मेट्रो के अंदर एक-दूसरे को खुलेआम किस करने से लेकर लड़कियों के बिकनी जैसे कपड़ों में सफर और लड़कों के हस्तमैथुन करने के मामले शामिल हैं।
पिछले ही महीने एक वायरल वीडियो में देखा गया कि एक बुजुर्ग व्यक्ति मेट्रो के अंदर माचिस से बीड़ी जलाकर धूम्रपान कर रहा था।
अन्य मामला
दिल्ली मेट्रो के अंदर युवती ने किया वर्कआउट
इसी साल जुलाई में इंस्टाग्राम पर युवती द्वारा वर्कआउट करने का वीडियो @jagjot_k143 नामक यूजर ने साझा किया था। वह चलती मेट्रो में रेलिंग पर लटककर बैक फ्लिप कर रही थी।
इस वीडियो में युवती कैलिस्थेनिक्स नामक वर्कआउट करती हुई नजर आई, जो शक्ति प्रशिक्षण पर केंद्रित है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती मेट्रो के अंदर लगी हैंड रेलिंग को पकड़कर हवा में करतब दिखा रही है।
चेतावनी
दिल्ली मेट्रो में रील्स बनाने वालों को DMRC ने अनोखे अंदाज में दी चेतावनी
ऐसी वीडियो के खिलाफ DMRC बार-बार यात्रियों को डिब्बे के अंदर वीडियो नहीं बनाने की चेतावनी देता रहता है और इसी साल अप्रैल में एक बार फिर उसने एक्स पर एक पोस्ट साझा की थी।
DMRC ने एक लोकप्रिय मीम टेम्पलेट साझा किया और इसके कैप्शन में लिखा, 'मेट्रो में ट्रेवल करें, ट्रबल नहीं।'
इस मीम में विभिन्न प्रकार के सिरदर्द और उनके कारणों को दिखाया गया था, जिनमें रील्स के कारण सिरदर्द शामिल था।