Page Loader
व्यक्ति ने बनाया एनर्जी ड्रिंक के सबसे ज्यादा कैन जमा करने का विश्व रिकॉर्ड
व्यक्ति ने बनाया एनर्जी ड्रिंक के कैन जमा करने का रिकार्ड

व्यक्ति ने बनाया एनर्जी ड्रिंक के सबसे ज्यादा कैन जमा करने का विश्व रिकॉर्ड

लेखन सयाली
Nov 09, 2024
11:26 am

क्या है खबर?

दुनियाभर में हजारों लोग एनर्जी ड्रिंक का सेवन करते हैं, जिसके जरिए उन्हें ऊर्जा मिलती है। इन ड्रिंक्स में कैफीन जैसे उत्तेजक तत्व होते हैं, जो मानसिक और शारीरिक उत्तेजना प्रदान करते हैं। यह पेय अलग-अलग स्वाद में उपलब्ध होता है, जो लोगों को पसंद आते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि यूनाइटेड किंगडम (UK) का रहने वाला एक व्यक्ति एनर्जी ड्रिंक्स को इतना पसंद करता है कि उसने इनके कैन को जमा करने का विश्व रिकॉर्ड बना डाला है।

व्यक्ति

कैफीन मैन के नाम से मशहूर हैं स्पीयर्स

इस व्यक्ति का नाम जोएल स्पीयर्स है, जो UK के टिवरटन नामक शहर के रहने वाले हैं। वह यूट्यूब पर बेहद मशहूर हैं और लोग उन्हें कैफीन मैन के नाम से भी जानते हैं। स्पीयर्स को कैफीन और एनर्जी ड्रिंक का शौक है, जिसके कारण ही वह अलग-अलग ब्रैंड की एनर्जी ड्रिंक्स के कैन जमा करते हैं। अपने अनोखे संग्रह के चलते उन्होंने अपना नाम गिनीज बुक में शुमार कर लिया है।

संग्रह

यूट्यूब पर वीडियो बनाते-बनाते बन गया कैन का संग्रह 

स्पीयर्स यूट्यूब पर बेहद सक्रीय रहते हैं और नियमित रूप से एनर्जी ड्रिंक की समीक्षा करते हुए वीडियो बनाते हैं। इसी कारण उन्होंने अब तक इस पेय के कुल 1,019 कैन इकठ्ठा कर लिए हैं। उन्होंने अपने संग्रह के विषय में कहा, "मैं वीडियो बनाता गया और धीरे-धीरे मेरा चैनल कामयाब होने लगा। देखते-देखते मेरा कैन का संग्रह भी बढ़ता चला गया।" इसके बाद ही उन्होंने विश्व रिकॉर्ड के लिए नाम देने का फैसला किया।

रिकॉर्ड

इस रिकॉर्ड की प्रक्रिया बेहद लंबी थी- स्पीयर्स

स्पीयर्स ने जनवरी में इस रिकॉर्ड के लिए आवेदन दिया था और हाल ही में उन्हें अपना रिकॉर्ड पत्र मिला है। इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए स्पीयर्स ने अपने पूरे संग्रह का वीडियो बनाया। इसके अलावा उन्हें हर एक कैन की तस्वीर खींचकर गिनीज बुक की टीम को भेजनी थी। उन्होंने कहा, "मुझे एक-एक कैन के नाम वाली सूची लिखकर तैयार करने में काफी समय लगा। यह एक लंबी प्रक्रिया थी, लेकिन मेरी मेहनत सफल रही।"

यूट्यूब

रोजाना 2 एनर्जी ड्रिंक का सेवन करते हैं स्पीयर्स

स्पीयर्स ने अपना यूट्यूब चैनल आज से 6 साल पहले शुरू किया था। अपने करियर की शुरुआत से ही वह अलग-अलग ब्रैंड की एनर्जी ड्रिंक्स से जुड़े वीडियो बनाते आए हैं। वह अपने चैनल के माध्यम से कैफीन के सेवन को लेकर जागरूकता फैलाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने बताया, "मैं दिन में 2 एनर्जी ड्रिंक पीता हूं। मैं कॉफी का सेवन नहीं करता, लेकिन हाइड्रेटेड रहने के लिए चाय और ढेर सारा पानी पीता हूं।"