Page Loader
न्यूयॉर्क: प्रेमी ने टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड के जरिए प्रेमिका को किया प्रपोज 
प्रेमी ने प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए अपनाया गजब तरीका

न्यूयॉर्क: प्रेमी ने टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड के जरिए प्रेमिका को किया प्रपोज 

लेखन अंजली
Mar 21, 2023
07:56 pm

क्या है खबर?

ज्यादातर लोग अपने प्रेमी या प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए किसी विशेष स्थान पर ले जाकर उनके साथ कुल अलग करने की योजना बनाते हैं, फिर उनसे अपने प्यार का इजहार करते हैं। हालांकि, न्यूयॉर्क के रहने वाले जोस नेग्रोन ने ऐसा कुछ नहीं किया बल्कि टाइम्स स्क्वायर के एक विशाल बिलबोर्ड पर अपनी प्रेमिका की फोटो को दिखाकर उसके नीचे अपनी प्रेमिका एलिसिया कार्टिगिला को प्रपोज किया। जानिए पूरी खबर।

मामला

जोस ने बिलबोर्ड को किराए पर किया था बुक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोस ने कहा कि वह और एलिसिया एक-दूसरे को काफी सालों से डेट कर रहे हैं और अब वह अपनी प्रेमिका को शादी का प्रस्ताव देना चाहता था। इसके लिए जोस ने टाइम्स स्क्वायर के एक बिलबोर्ड का इस्तेमाल किया, जिसका विज्ञापन उसने कुछ दिन पहले ही बिलबोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर देखा था और उसने तुरंत ही उसे किराए पर बुक कर लिया।

विज्ञापन

15 सेकंड के लिए प्रदर्शित हुई थी तस्वीर

एक विज्ञापन कंपनी 150 डॉलर यानी लगभग 12,000 रुपये में व्यक्तियों को एक बड़े डिजिटल बिलबोर्ड पर अपनी तस्वीरें प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान कर रही है। ग्राहक प्रत्येक 24 घंटे में 15 सेकंड के लिए बोर्ड पर अपनी पसंद की कोई भी तस्वीर प्रदर्शित करने के लिए चुन सकते हैं। जोस ने अपनी प्रेमिका की तस्वीर उनके बेटे के साथ प्रदर्शित करवाई थी और उसके साथ कैप्शन भी था, 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी?'

तरीका

जोस ने इस तरह से किया एलिसिया को प्रपोज

तस्वीर के प्रदर्शित होते ही जोस अपने घुटने के बल बैठे और अपनी प्रेमिका के सामने एक अंगूठी के साथ शादी का प्रस्ताव रखा। यह जोड़ी अचानक ही अजनबियों से घिर गई, जो यादगार पल देखना चाहते थे। इसके बाद एलिसिया ने 'हां' कहा तो जोस तुरंत उठे और उसे गले से लगा लिया, फिर आसपास की भीड़ कई मिनट तक तालियां बजाती रही।

जानकारी

काफी खुश है एलिसिया 

PIX11 न्यूज से बातचीत करते हुए एलिसिया ने बताया, "मैं हैरान हूं! बहुत हैरान। मैंने ऊपर देखा तो मुझे 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी? का कैप्शन दिखा।"