न्यूयॉर्क: 10 घंटे तक तिजोरी में बंद रहा व्यक्ति, बाहर नहीं निकाल पाए बचावकर्मी
न्यूयॉर्क से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। यहां आभूषण रखने की एक तिजोरी के अंदर एक 23 वर्षीय व्यक्ति 10 घंटे तक बंद रहा और कड़ी मशक्कत के बाद ही उसे निकाला जा सका। इसका कारण है कि यह तिजोरी स्टील कंक्रीट से बनी हुई थी और इसके खुलने और बंद होने का एक तय समय था, इसलिए बचावकर्मी इसे खोल नहीं पाए। आइए पूरा मामला जानते हैं।
क्या है मामला?
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बचाव अधिकारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति बीते मंगलवार (24 अक्टूबर) की रात को वर्ल्ड डायमंड टॉवर के बेसमेंट की तिजोरी के अंदर अपने लॉक बॉक्स तक गया था, तभी अचानक से तिजोरी का गेट बंद हो गया। यह तिजोरी कमरे के आकार की थी, जिसमें वह व्यक्ति कई घंटों तक फंसा रहा। उसे बाहर निकालने के लिए बचावकर्मियों को बुलाया गया, लेकिन उनके शुरुआती प्रयास विफल हो गए।
कई उपकरणों के इस्तेमाल के बावजूद नहीं खुला तिजोरी का गेट- जॉन सार्रोको
बचाव दल प्रमुख जॉन सार्रोको ने बताया कि 580 फिफ्थ एवेन्यू की इमारत को वर्ल्ड डायमंड टॉवर के रूप में जाना जाता है। इसमें कई आभूषण की दुकानें हैं और इलाके में बड़े स्तर पर आभूषण का कारोबार किया जाता है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने ऐसे कई उपकरणों का इस्तेमाल किया, जो तिजोरी की 30 इंच (76 सेंटीमीटर) स्टील कंक्रीट की दीवारों को तोड़ने में सक्षम थे, लेकिन फिर भी वे इसमें नाकाम रहे।
अगले दिन तिजोरी से सुरक्षित बाहर निकला व्यक्ति
जब सारे प्रयास विफल रहे तो बचावकर्मियों ने गेट खुलने के समय का इंतजार करने का फैसला किया क्योंकि तिजोरी के अंदर ऑक्सीजन खत्म होने का खतरा नहीं था। तिजोरी में लगे कैमरे और फोन से इस बात की पुष्टि हुई। इसके बाद बीते बुधवार (25 अक्टूबर) की सुबह 6:15 बजे तय समय पर लॉक खुलने पर व्यक्ति को आखिरकार सुरक्षित बाहर निकाला गया। घर भेजे जाने से पहले घटनास्थल पर उसकी स्वास्थ्य जांच की गई।
बर्फीले तूफान में एक हफ्ते तक फंसा रहा था बुजुर्ग
इसी साल मार्च में अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले 81 वर्षीय जैरी जौरेट नामक बुजुर्ग एक हफ्ते तक बर्फीले तूफान में फंसे रहे थे। इस दौरान उन्होंने खुद को जिंदा रखने के लिए काफी मशक्कत की। ठंड और तूफान में गाड़ी गर्म रखने के लिए जैरी बैटरी पावर का इस्तेमाल करते थे। इसके अलावा उन्होंने एक हफ्ते तक सिर्फ कैंडी और क्रोइसैन्ट खाकर खुद को जिंदा रखा। कभी-कभी जैरी गाड़ी की खिड़कियां खोलकर बर्फ भी खा लिया करते थे।