Page Loader
व्यक्ति ने इंटर्नशिप पाने के लिए अपनाया अनोखा तरीका, कंपनी को पिज्जा के साथ भेजा आवेदन
व्यक्ति ने पिज्जा के साथ डिलीवर किया नौकरी का आवदेन

व्यक्ति ने इंटर्नशिप पाने के लिए अपनाया अनोखा तरीका, कंपनी को पिज्जा के साथ भेजा आवेदन

लेखन अंजली
May 02, 2024
06:20 pm

क्या है खबर?

पिछले कुछ वर्षों में नौकरियों के लिए आवदेन करने के तरीके में जबरदस्त बदलाव देखा गया है। हालांकि, कुछ उम्मीदवार अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन इस तरह से करते हैं कि उससे न सिर्फ ध्यान आकर्षित होता है, बल्कि स्थायी प्रभाव भी पड़ता है। ऐसी ही एक घटना एंटीमेटल नामक कंपनी के CEO मैथ्यू पार्कहर्स्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा की, जिन्हें पिज्जा के एक डिब्बे के साथ डेविड नामक एक व्यक्ति का इंटर्नशिप आवेदन मिला था।

इंटर्नशिप

इंजीनियरिंग इंटर्नशिप पाने के लिए डेविड ने अपनाया यह अनोखा तरीका

एंटीमेटल अमेरिकी कंपनी है, जो कि एक क्लाउड लागत अनुकूलन प्लेटफॉर्म प्रदान करती है। मैथ्यू को पिज्जा के डिब्बे के ऊपर एक आवदेन पत्र के साथ हाथों से लिखा नोट मिला था, जिसमें था कि वह एंटीमेटल के साथ इंजीनियरिंग इंटर्न के तौर पर काम करना चाहता है। नोट में यह भी लिखा था कि पिज्जा उनकी वेबसाइट पर जाने और उनके काम की जांच करने के लिए हायरिंग टीम के लिए एक 'रिश्वत' है।

इंटरव्यू

मैथ्यू ने कहा कि डेविड को मिलेगा इंटरव्यू देने का मौका

मैथ्यू ने बताया कि नोट में यह भी लिखा था, 'वह अवसर के लिए बहुत उत्साहित हूं और इसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार है।' यह पढ़कर मैथ्यू को आवेदक का तरीका अच्छा लगा और उन्होंने कहा कि डेविड इंटरव्यू देने का मौका जरूर मिलेगा। इसके बाद कई एक्स यूजर्स ने मैथ्यू की पोस्ट पर कंमेंट्स करने शुरू कर दिए किए डेविड को इंटर्नशिप मिली या नहीं।

प्रतिक्रियाएं

पोस्ट को देखकर लोग साझा कर रहे अपनी प्रतिक्रियाएं

1 मई को साझा किए जाने के बाद से मैथ्यू की पोस्ट को 2.9 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और कई लोग इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा करते हुए कंंमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कंमेंट किया, 'मैं इस बात से प्रभावित हूं कि डेविड ने अपने आवेदन पत्र को बहुत स्पष्ट और पढ़ने लायक बनाया है।' एक अन्य ने लिखा, 'व्यक्ति में अच्छी मार्केटिंग समझ प्रकट हो रही है, इसलिए उसे इंटर्नशिप मिलनी चाहिए।'

अन्य मामला

पहले भी सामने आ चुका 

मैथ्यू ने एक यूजर को जवाब देते हुए कहा कि इंटरव्यू के लिए कई तरह की तैयारी करनी होती है और अगर डेविड इंटर्नशिप के काबिल होगा तो उसे ये जरूर मिलेगी। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले पिछले ही महीने पूर्व प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर मार्त प्यूर्टो ने अपने कौशल और अनुभव को मनोरंजक तरीके से प्रदर्शित करते हुए एक अपने आवेदन पत्र का वीडियो बनाया था।